रायपुर: पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली को लेकर सभी वर्गों में खुशी देखी जा रही है. प्रदेश के मुखिया और मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को होली पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने लिखा है कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और रंगों में रंग मिलाने, हर इंसान के बीच समन्वय, सद्भाव और सौहार्द्र का त्योहार है. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है.
-
सभी प्रदेशवासियों को #होली पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत एवं रंगों में रंग मिलाने का अर्थात हर इंसान के बीच समन्वय, सद्भाव और सौहार्द्र का त्यौहार है।
इस अवसर पर मैं प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।#होलीहै pic.twitter.com/6x1XNJRsGv
">सभी प्रदेशवासियों को #होली पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2020
यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत एवं रंगों में रंग मिलाने का अर्थात हर इंसान के बीच समन्वय, सद्भाव और सौहार्द्र का त्यौहार है।
इस अवसर पर मैं प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।#होलीहै pic.twitter.com/6x1XNJRsGvसभी प्रदेशवासियों को #होली पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2020
यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत एवं रंगों में रंग मिलाने का अर्थात हर इंसान के बीच समन्वय, सद्भाव और सौहार्द्र का त्यौहार है।
इस अवसर पर मैं प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।#होलीहै pic.twitter.com/6x1XNJRsGv
JCC(J) अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
-
मेरी ओर से समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी ओर से समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) March 10, 2020मेरी ओर से समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) March 10, 2020
JCC(J) अध्यक्ष अजीत जोगी ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की बधाइयां दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है 'मेरी ओर से समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं'
पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी बधाई
-
आज समस्त देशवासियों को हर्सोल्लास व सामाजिक एकता के उत्साह पर्व #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं। यह #होली का पर्व आप सभी के जीवन में नई उमंग और खुशहाली के रंग लेकर आये, हर रिश्ते में गुजियों की मिठास रहे एवं हर घर में खुशहाली व समृद्धि रहे यही कामना है। #होलीहै pic.twitter.com/6szLBl4EOZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज समस्त देशवासियों को हर्सोल्लास व सामाजिक एकता के उत्साह पर्व #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं। यह #होली का पर्व आप सभी के जीवन में नई उमंग और खुशहाली के रंग लेकर आये, हर रिश्ते में गुजियों की मिठास रहे एवं हर घर में खुशहाली व समृद्धि रहे यही कामना है। #होलीहै pic.twitter.com/6szLBl4EOZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 10, 2020आज समस्त देशवासियों को हर्सोल्लास व सामाजिक एकता के उत्साह पर्व #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं। यह #होली का पर्व आप सभी के जीवन में नई उमंग और खुशहाली के रंग लेकर आये, हर रिश्ते में गुजियों की मिठास रहे एवं हर घर में खुशहाली व समृद्धि रहे यही कामना है। #होलीहै pic.twitter.com/6szLBl4EOZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 10, 2020
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की बधाइयां दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पूरे देशवासियों को हर्सोल्लास और सामाजिक एकता के उत्साह पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. उनेहोंने कहा कि होली का पर्व आप सभी के जीवन में नई उमंग और खुशहाली के रंग लेकर आये, हर रिश्ते में गुजियों की मिठास रहे और हर घर में खुशहाली और समृद्धि रहे.
स्वास्थ्य मंत्री दी बधाई
-
प्रेम और सौहार्द के सूचक पर्व होली पर मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सतर्कता बनाये रखें व सावधानी बरतें तथा इस त्यौहार का आनंद लें। यह रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, इसी मंगलकामना के साथ #होली की आपको हार्दिक बधाई।#होलीहै pic.twitter.com/5ioP0WvPg9
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रेम और सौहार्द के सूचक पर्व होली पर मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सतर्कता बनाये रखें व सावधानी बरतें तथा इस त्यौहार का आनंद लें। यह रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, इसी मंगलकामना के साथ #होली की आपको हार्दिक बधाई।#होलीहै pic.twitter.com/5ioP0WvPg9
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 10, 2020प्रेम और सौहार्द के सूचक पर्व होली पर मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सतर्कता बनाये रखें व सावधानी बरतें तथा इस त्यौहार का आनंद लें। यह रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, इसी मंगलकामना के साथ #होली की आपको हार्दिक बधाई।#होलीहै pic.twitter.com/5ioP0WvPg9
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 10, 2020
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी साथ ही कोरोना वायर, से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है. सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रेम और सौहार्द के सूचक पर्व होली पर मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सतर्कता बनाये रखें और सावधानी बरतें. साथ ही इस त्यौहार का आनंद लें. यह रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, इसी मंगलकामना के साथ आपको होली की हार्दिक बधाई.
विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
-
रंग, उल्लास और उमंग का पर्व #होली आप सभी के जीवन मे सुख,शांति और समृद्धि का इंद्रधनुषी रंग लेकर आये इन्ही भावनाओं के साथ आप सभी को #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं ।#होलीहै #HappyHoli pic.twitter.com/6gyM7NHP3K
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रंग, उल्लास और उमंग का पर्व #होली आप सभी के जीवन मे सुख,शांति और समृद्धि का इंद्रधनुषी रंग लेकर आये इन्ही भावनाओं के साथ आप सभी को #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं ।#होलीहै #HappyHoli pic.twitter.com/6gyM7NHP3K
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) March 10, 2020रंग, उल्लास और उमंग का पर्व #होली आप सभी के जीवन मे सुख,शांति और समृद्धि का इंद्रधनुषी रंग लेकर आये इन्ही भावनाओं के साथ आप सभी को #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं ।#होलीहै #HappyHoli pic.twitter.com/6gyM7NHP3K
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) March 10, 2020
भाजपा विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. विधायक ने ट्वीट कर लिखा है कि रंग, उल्लास और उमंग का पर्व होली आप सभी के जीवन मे सुख,शांति और समृद्धि का इंद्रधनुषी रंग लेकर आये. इन्ही भावनाओं के साथ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.