रायपुर: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को हो गया है. सुबह इस चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी था. मतदान शाम 5 बजे थम गया. अब आज सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. इसके लिए निर्वाचन समिति के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए आज वोटिंग
कल देर रात तक मतगणना
गोलछा ने बताया कि अबतक कुल मतदान का आंकड़ा 72 प्रतिशत है जो अच्छा रहा है. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हुए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के मतदान की मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 25 टेबल लगाए गए हैं. वहीं अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी. चुनाव के परिणाम देर रात तक आने की संभावना है.
असम चुनाव में CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत
स्ट्रॉग रूम में बंद हुई मतपेटियां
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद है. इन सभी मत पेटियों को स्ट्रॉग रूम में जमा किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से उसकी निगरानी भी की जा रही है. सुबह स्ट्रॉग रूम खुलेगा.