रायपुर : विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. कैबिनेट ने अनुपूरक बजट पेश किए जाने और विनियोग विधेयक को मंजूरी दी.
कैबिनेट के फैसले
- राम वन गमन पथ को पर्यटन पथ के रूप में विकसित किया जाएगा.
- सीतामढ़ी शिवरीनारायण चन्द्रखुरी, सिहावा, दण्डकारण्य चित्रकोट को विकसित किया जाएगा.
- हर विधानसभा सत्र की शुरुआत में राजगीत गाया जाएगा.
- अनुपूरक बजट पेश किए जाने और विनियोग विधेयक को मिली मंजूरी.
- राम वन गमन पथ छत्तीसगढ़ में चिन्हांकित है, इसे पर्यटन पथ के रूप में विकसित किया जाएगा.
- केंद्र सरकार भी पर्यटन की दृष्टि से राम वन गमन को चिन्हांकित कर रही है, उसमें सिर्फ बस्तर है.
- छत्तीसगढ़ की सरकार सीतामढ़ी, रामगढ़, शिवरीनारायण, चंद्रखुरी, सिहावा समेत दंडकारण्य क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे.