ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में इन चेहरों को मौका, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द: विष्णुदेव साय

Chhattisgarh Cabinet छत्तीसगढ़ कैबिनेट का जल्द गठन हो जाएगा. सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली से लौट आए हैं. वहां से लौटने के बाद साय ने बताया कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द हो जाएगा. मंत्रियों का रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है

Chhattisgarh cabinet
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 12:04 PM IST

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौट आए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर साय ने मंत्रिमंडल गठन और धान खरीदी के बारे में बताया. साय रविवार शाम को केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली गए थे. राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में मंत्री शपथ ग्रहण ले सकते हैं. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ना ही भाजपा की ओर से कोई बयान जारी किया गया है. लेकिन इनडोर स्टेडिय में तैयारियों की कवायद से मीडिया में यह खबरें आ रही है कि मंगलवार को साय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है

छत्तीसगढ़ कैबिनेट का गठन जल्द: विष्णुदेव साय ने बताया "गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. चर्चाएं हुई है. बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा." 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र 3 दिनों तक 21 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सत्र के दौरान ही विष्णुदेव सरकार के मंत्री शपथ ले सकते हैं.

मंत्रीमंडल में नए के साथ पुराने चेहरे भी: विष्णुदेव साय ने कहा "मंत्रिमंडल में नए लोगों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जाएगा. थोड़ा इंतजार कीजिए." छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री के साथ 13 मंत्री बन सकते हैं. इस समय मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. ऐसे में 10 नए मंत्री बनने हैं. सीएम साय ने नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मंत्री बनाने की बात कही. नए चेहरों में ओपी चौधरी, गुरु खुशवंत साहेब का नाम शामिल है. महिलाओं में गोमती साय, रेणुका सिंह और लता उसेंडी के साथ ही पहली बार विधायक बनी भावना बोहरा को भी मंत्री बनाया जा सकता है. पुराने चेहरों में बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, केदार कश्यप, अजय चंद्राकर को मौका दिया जा सकता है.

मोदी की गारंटी के अनुसार धान खरीदी: धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुसार ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी होगी. साथ ही 1 एकड़ में 21 क्विंटल की धान खरीदी का फायदा प्रदेश के किसानों को मिलेगा.

गुरु घासीदास ने जगाई सामाजिक समरुपता की अलख, मनखे मनखे एक समान का दिया था नारा
बस्तर के कांकेर का यह गांव स्वर्ग से कम नहीं, गीतों के जरिए जानिए इसकी सुंदरता का राज
बस्तर में बढ़ रही नक्सली वारदातों पर विपक्ष का सरकार पर निशाना, डिप्टी सीएम ने कहा लाल आतंक को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
गुरु घासीदास जयंती: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और सीएम ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौट आए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर साय ने मंत्रिमंडल गठन और धान खरीदी के बारे में बताया. साय रविवार शाम को केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली गए थे. राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में मंत्री शपथ ग्रहण ले सकते हैं. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ना ही भाजपा की ओर से कोई बयान जारी किया गया है. लेकिन इनडोर स्टेडिय में तैयारियों की कवायद से मीडिया में यह खबरें आ रही है कि मंगलवार को साय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है

छत्तीसगढ़ कैबिनेट का गठन जल्द: विष्णुदेव साय ने बताया "गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. चर्चाएं हुई है. बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा." 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र 3 दिनों तक 21 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सत्र के दौरान ही विष्णुदेव सरकार के मंत्री शपथ ले सकते हैं.

मंत्रीमंडल में नए के साथ पुराने चेहरे भी: विष्णुदेव साय ने कहा "मंत्रिमंडल में नए लोगों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जाएगा. थोड़ा इंतजार कीजिए." छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री के साथ 13 मंत्री बन सकते हैं. इस समय मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. ऐसे में 10 नए मंत्री बनने हैं. सीएम साय ने नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मंत्री बनाने की बात कही. नए चेहरों में ओपी चौधरी, गुरु खुशवंत साहेब का नाम शामिल है. महिलाओं में गोमती साय, रेणुका सिंह और लता उसेंडी के साथ ही पहली बार विधायक बनी भावना बोहरा को भी मंत्री बनाया जा सकता है. पुराने चेहरों में बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, केदार कश्यप, अजय चंद्राकर को मौका दिया जा सकता है.

मोदी की गारंटी के अनुसार धान खरीदी: धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुसार ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी होगी. साथ ही 1 एकड़ में 21 क्विंटल की धान खरीदी का फायदा प्रदेश के किसानों को मिलेगा.

गुरु घासीदास ने जगाई सामाजिक समरुपता की अलख, मनखे मनखे एक समान का दिया था नारा
बस्तर के कांकेर का यह गांव स्वर्ग से कम नहीं, गीतों के जरिए जानिए इसकी सुंदरता का राज
बस्तर में बढ़ रही नक्सली वारदातों पर विपक्ष का सरकार पर निशाना, डिप्टी सीएम ने कहा लाल आतंक को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
गुरु घासीदास जयंती: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और सीएम ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
Last Updated : Dec 20, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.