रायपुर: शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विभाग के संबंधित अधिनियम सदन में रखेंगे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विभागों से संबंधित सवाल विपक्षी उनसे पूछेंगे.
गृहमंत्री से पूछे जाएंगे ये सवाल: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ की हुई कार्रवाई, पर्यटन विभाग के अंतर्गत होटल एवं मोटल के संचालन के संबंध में जानकारी, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना की जानकारी, पीडब्ल्यूडी में काम कर रहे अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के मुद्दे पर जानकारी सहित अवैध कब्जे और धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वालों पर की गई कार्रवाई की जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे.
अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई का उठेगा मुद्दा: नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से पात्र हितग्राहियों को हुए आवास के आवंटन के विषय में, अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई के संबंध में, श्रम मित्रों की नियुक्ति के संबंध में, शहरों में दूर नदियों से जलापूर्ति की जानकारी, ई-रिक्शा की सब्सिडी, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संबंध में जानकारी, प्रदेश में बनाये गए श्रम कार्डों की जानकारी के संबंध में सवाल पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget Session 2023: शराब के मुद्दे पर विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा
खाद्य और संस्कृति विभाग के सवाल: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से आज विपक्ष धान खरीदी के लिए राज्य सरकार के तरफ से लिए गए कर्ज और उस पर लगने वाले ब्याज का सवाल सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा राशन दुकानों में शक्कर और अनाज के ब्योरे, राशन दुकानों के संचालन और उस पर लग रहे कमीशन के विषय में जानकारी, लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति विभाग की पहल, लोक कलाकारों का पंजीयन और उस दिशा में किए गए काम के विषय में सवाल पूछे जाएंगे.