ETV Bharat / state

Cg breaking News: कोरबा में ईडी की छापेमारी - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज

chhattisgarh breaking update
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 1:52 PM IST

13:52 February 15

कोरबा में ईडी की छापेमारी

कोरबा: प्रदेश में चल रहे कोल स्कैम की जांच करने टीम ईडी की टीम एक बार फिर कोरबा पहुंच गई है. ईडी की टीम कलेक्टोरेट स्थित माइनिंग विभाग में दस्तावेज खंगाल रही है. ईडी के टीम की दबिश के बाद एक बार फिर सरकारी विभाग में हड़कंप मच गया है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवि वसूली का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है. कोयला स्कैम के तार पूरी तरह से कोरबा से जुड़े हुए हैं. बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी के टीम की दबिश के बाद अधिकारियों के बीच कई तरह के चर्चा है.

13:48 February 15

वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन प्रेमी ने अपनी महिला प्रेमिका की हत्या

रायपुर: वेलेंटाइन डे के दूसरे दिन रायपुर के मुर्रा भट्टी लोधीपारा गुढियारी में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन धड़ से अलग कर की हत्या. आरोपी प्रेमी मोहम्मद सुलतान गिरफ्तार. प्रेमिका इमराना की मौके पर मौत. गुढियारी थाना पुलिस मौके पर.

12:10 February 15

नारायणपुर: धनोरा थाना से दो किमी दूर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान को आई मामूली चोट

नारायणपुर: धनोरा थाना से दो किमी दूर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, आईटीबीपी के एक जवान को आई मामूली चोट, आईईडी में उपयुक्त लोहे के टुकड़ों के चिटकने से हुई इंजरी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए नजदी की स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जवान को. ITBP के 29 बटालियन का है जवान, एक अन्य जिंदा आईईडी बरामद, सर्चिग अभी जारी, नारायणपुर के धनोरा थाना क्षेत्र का मामला, धनोरा थाना से 2किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिकपोला जंगलों में घटी घटना. एसपी पुष्कर शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि.

11:18 February 15

इशिका हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा: इशिका हत्या कांड के आरोपी पुलिस गिरफ्त में. 2 आरोपियों को लेकर घटना स्थल पहुंची पुलिस. घटना से सम्बंधित जानकारी जूटा रही है पुलिस. दोनों आरोपियों को नकाब में रखा गया है. जल्द पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी.

06:29 February 15

chhattisgarh breaking news

महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को पूरा देश में मनाएगा. छत्तीसगढ़ में चर्चा अब पूरे देश में है. दरअसल विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहयोगी संगठन से मिलकर एक महत्वपूर्ण पद यात्रा निकालेंगे. इसे हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा नाम दिया गया है.

13:52 February 15

कोरबा में ईडी की छापेमारी

कोरबा: प्रदेश में चल रहे कोल स्कैम की जांच करने टीम ईडी की टीम एक बार फिर कोरबा पहुंच गई है. ईडी की टीम कलेक्टोरेट स्थित माइनिंग विभाग में दस्तावेज खंगाल रही है. ईडी के टीम की दबिश के बाद एक बार फिर सरकारी विभाग में हड़कंप मच गया है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवि वसूली का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है. कोयला स्कैम के तार पूरी तरह से कोरबा से जुड़े हुए हैं. बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी के टीम की दबिश के बाद अधिकारियों के बीच कई तरह के चर्चा है.

13:48 February 15

वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन प्रेमी ने अपनी महिला प्रेमिका की हत्या

रायपुर: वेलेंटाइन डे के दूसरे दिन रायपुर के मुर्रा भट्टी लोधीपारा गुढियारी में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन धड़ से अलग कर की हत्या. आरोपी प्रेमी मोहम्मद सुलतान गिरफ्तार. प्रेमिका इमराना की मौके पर मौत. गुढियारी थाना पुलिस मौके पर.

12:10 February 15

नारायणपुर: धनोरा थाना से दो किमी दूर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान को आई मामूली चोट

नारायणपुर: धनोरा थाना से दो किमी दूर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, आईटीबीपी के एक जवान को आई मामूली चोट, आईईडी में उपयुक्त लोहे के टुकड़ों के चिटकने से हुई इंजरी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए नजदी की स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जवान को. ITBP के 29 बटालियन का है जवान, एक अन्य जिंदा आईईडी बरामद, सर्चिग अभी जारी, नारायणपुर के धनोरा थाना क्षेत्र का मामला, धनोरा थाना से 2किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिकपोला जंगलों में घटी घटना. एसपी पुष्कर शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि.

11:18 February 15

इशिका हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा: इशिका हत्या कांड के आरोपी पुलिस गिरफ्त में. 2 आरोपियों को लेकर घटना स्थल पहुंची पुलिस. घटना से सम्बंधित जानकारी जूटा रही है पुलिस. दोनों आरोपियों को नकाब में रखा गया है. जल्द पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी.

06:29 February 15

chhattisgarh breaking news

महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को पूरा देश में मनाएगा. छत्तीसगढ़ में चर्चा अब पूरे देश में है. दरअसल विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहयोगी संगठन से मिलकर एक महत्वपूर्ण पद यात्रा निकालेंगे. इसे हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा नाम दिया गया है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.