ETV Bharat / state

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ में बारिश से कई जिलों में बुरा हाल, रायपुर में भी जमकर बरसे बदरा - chhattisgarh today big news

breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:28 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 11:49 PM IST

23:47 March 19

छत्तीसगढ़ में बारिश से कई जिलों में बुरा हाल, रायपुर में भी जमकर बरसे बदरा

छत्तीसगढ़ में बारिश से कई जिलों मे तबाही हुई है. रायपुर में बारिश के साथ कई इलाकों में आंधी तूफान आया. जिससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई. बस्तर के दंतेवाड़ा में बारिश और आंधी से सुरक्षाबलों का एक कैंप का कुछ हिस्सा टूट गया. जिसमें चार जवान घायल हो गए. दंतेवाड़ा में बारिश और आंधी तूफान18 मार्च को आई थी. जिसमें दंतेवाड़ा जिले के जावंगा गीदम में बना कैंप ओलावृष्टि से प्रभावित हो गया. इसमें चार जवान घायल हो गए.

21:29 March 19

सरगुजा में बीच बाजार कार जली

सरगुजा में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक कार बीच बाजार धू धू कर जली. नजदीक में पानी टैंकर होने की वजह से आग बुझाई जा सकी. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई

20:13 March 19

कांकेर में 16 घंटे बाद तेंदुए को कुएं से निकाला गया

कांकेर:कांकेर में 16 घंटे बाद तेंदुए को कुएं से निकाला गया. शनिवार देर रात को तेंदुआ कुएं में गिर गया था. उसके बाद वन विभाग को सूचना मिली थी. रविवार सुबह से तेंदुए का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. आखिरकार सफलता मिली और तेंदुए को निकाला गया.

18:46 March 19

बालोद: देवांगन समाज के सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व सीएम रमन सिंह

बालोद जिले के अर्जुंदा नगर में देवांगन समाज द्वारा सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं रंग महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह शामिल हुए.

18:45 March 19

कांकेर में तेंदुए का रेस्क्यू जारी

कांकेर में कुएं में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू जारी है. दुधावा के एक कुएं में तेंदुआ गिर गया है. करीब 11 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन तेंदुए को निकाला नहीं जा सका है

17:52 March 19

धर्मसभा में परमात्मा नंद गिरी ने दिलाई सामूहिक शपथ, 8 लोगों की हुई घर वापसी

रायपुर धर्मसभा में संत परमात्मा नंद गिरी ने लोगों को सामूहिक शपथ दिलाई है. आठ लोगों की इस दौरान घर वापसी कराई गई है. संतों ने आठ लोगों को नारियल और गमछा पहनाकर घर वापसी कराई है

16:15 March 19

धर्मसभा में बोले अवधेशानंद गिरी महाराज, भारत की संस्कृति को विश्व में लोग अपना रहे

रायपुर: रायपुर धर्मसभा में अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति को विश्व में लोग अपना रहे हैं. पीएम मोदी ने विदेश में योग फैलाने का काम किया है. आज भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. शोध से खुलासा हुआ है कि पूरे विश्व में हिंदू धर्म छाया हुआ है. अमेरिका में आज 12 लाख योग केंद्र है. बनवासियों का उपकार कभी नहीं भुलाया जा सकता है क्योंकि बनवासियों ने भगवान राम को रास्ता बताया था. अवधेशानंद ने कहा छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया है.

15:03 March 19

रायपुर धर्मसभा में पहुंचे स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज

रायपुर धर्मसभा में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज पहुंचे हैं. इनके साथ साध्वी प्राची और कई संत भी धर्मसभा में पहुंचे हैं

14:05 March 19

हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा पहुंची रायपुर के रावणभाठा मैदान

रायपुर ब्रेकिंग: हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा पहुंची रावणभाठा मैदान. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे संत. अखिल भारतीय संत समिति, सकल सनातन हिन्दू समाज और विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित की थी संत पदयात्रा. कुछ देर बाद शुरू होगी महा धर्मसभा. हिन्दूओं को जागरूक करने और देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने निकली गई संत पदयात्रा

13:45 March 19

धमतरी के टिकरापारा में मिला अर्धविकसित भ्रूण

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी के टिकरापारा में मिला अर्धविकसित भ्रूण.सड़क किनारे पड़ा मिला भ्रूण. कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर, भ्रूण को लिया कब्जे में.5 माह का बताया जा रहा है भ्रूण.अवैध संबंध के चलते फेके जाने की आशंका.कोतवाली पुलिस जांच में जुटी.

13:28 March 19

धमतरी में पीट पीटकर युवक की हत्या मामले में सरपंच सहित 11 गिरफ्तार

धमतरी ब्रेकिंग: सरसोपुरी हत्याकांड में सरपंच सहित 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी. डंडे से पीट पीटकर खिलेश्वर यादव की ली थी जान. भाजपा समर्थित सरपंच रिंकू सेन की हुई गिरफ्तारी. धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत किया गया गिरफ्तार. पैरावट में आग लगाने के नाम पर युवक को बेदम पीटा गया था..

13:28 March 19

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर

कांकेर ब्रेकिंग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर. ग्राम करप में आयोजित पटेल समाज के सामाजिक सम्मेलन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल. मुख्यमंत्री ने 143 करोड़ 92 लाख रुपये के 95 विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण. जिला चिकित्सालय कांकेर के MRI मशीन का बटन दबाकर किया लोकार्पण. मुख्यमंत्री के साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी व अन्य मौजूद.

10:21 March 19

कांकेर में कुंए में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कांकेर ब्रेकिंग: दुधावा इलाके के भिमाडीही ईमलीपारा में एक तेंदुआ गिरा कुंए में, पत्थरों के बीच अभी भी जिंदा फंसा है तेंदुआ, हर संभव बचाने के प्रयास में वन अमला कर रहा रेस्क्यू ऑपरेशन. वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू सहित पूरा अमला मौके पर तैनात

09:04 March 19

आज से दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज

कवर्धा: आज से दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज. बॉलीवुड व छत्तीसगढ़ी कलाकार दिखाएंगे संगीत का जलवा. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी. भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना को लेकर तैयारी हुई पूरी. हर साल होली के 13 दिन बाद तेरस और चौदस को जिला प्रशासन की तरफ से भोरमदेव महोत्सव का होता है आयोजन.

06:19 March 19

BREAKING NEWS

कांकेर ब्रेकिंग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज एक दिवसीय कांकेर दौरा. ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार(पटेल) समाज के महासम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. 143 करोड़ 92 लाख रुपये के 95 विभिन्न कार्यो का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन. जिला चिकित्सालय कांकेर में MRI मशीन का भी करेंगे लोकार्पण. कार्यक्रम के बाद ग्राम बाबुदबेना में पहुंच पूर्व सांसद सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में भी होंगे शामिल.

23:47 March 19

छत्तीसगढ़ में बारिश से कई जिलों में बुरा हाल, रायपुर में भी जमकर बरसे बदरा

छत्तीसगढ़ में बारिश से कई जिलों मे तबाही हुई है. रायपुर में बारिश के साथ कई इलाकों में आंधी तूफान आया. जिससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई. बस्तर के दंतेवाड़ा में बारिश और आंधी से सुरक्षाबलों का एक कैंप का कुछ हिस्सा टूट गया. जिसमें चार जवान घायल हो गए. दंतेवाड़ा में बारिश और आंधी तूफान18 मार्च को आई थी. जिसमें दंतेवाड़ा जिले के जावंगा गीदम में बना कैंप ओलावृष्टि से प्रभावित हो गया. इसमें चार जवान घायल हो गए.

21:29 March 19

सरगुजा में बीच बाजार कार जली

सरगुजा में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक कार बीच बाजार धू धू कर जली. नजदीक में पानी टैंकर होने की वजह से आग बुझाई जा सकी. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई

20:13 March 19

कांकेर में 16 घंटे बाद तेंदुए को कुएं से निकाला गया

कांकेर:कांकेर में 16 घंटे बाद तेंदुए को कुएं से निकाला गया. शनिवार देर रात को तेंदुआ कुएं में गिर गया था. उसके बाद वन विभाग को सूचना मिली थी. रविवार सुबह से तेंदुए का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. आखिरकार सफलता मिली और तेंदुए को निकाला गया.

18:46 March 19

बालोद: देवांगन समाज के सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व सीएम रमन सिंह

बालोद जिले के अर्जुंदा नगर में देवांगन समाज द्वारा सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं रंग महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह शामिल हुए.

18:45 March 19

कांकेर में तेंदुए का रेस्क्यू जारी

कांकेर में कुएं में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू जारी है. दुधावा के एक कुएं में तेंदुआ गिर गया है. करीब 11 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन तेंदुए को निकाला नहीं जा सका है

17:52 March 19

धर्मसभा में परमात्मा नंद गिरी ने दिलाई सामूहिक शपथ, 8 लोगों की हुई घर वापसी

रायपुर धर्मसभा में संत परमात्मा नंद गिरी ने लोगों को सामूहिक शपथ दिलाई है. आठ लोगों की इस दौरान घर वापसी कराई गई है. संतों ने आठ लोगों को नारियल और गमछा पहनाकर घर वापसी कराई है

16:15 March 19

धर्मसभा में बोले अवधेशानंद गिरी महाराज, भारत की संस्कृति को विश्व में लोग अपना रहे

रायपुर: रायपुर धर्मसभा में अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति को विश्व में लोग अपना रहे हैं. पीएम मोदी ने विदेश में योग फैलाने का काम किया है. आज भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. शोध से खुलासा हुआ है कि पूरे विश्व में हिंदू धर्म छाया हुआ है. अमेरिका में आज 12 लाख योग केंद्र है. बनवासियों का उपकार कभी नहीं भुलाया जा सकता है क्योंकि बनवासियों ने भगवान राम को रास्ता बताया था. अवधेशानंद ने कहा छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया है.

15:03 March 19

रायपुर धर्मसभा में पहुंचे स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज

रायपुर धर्मसभा में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज पहुंचे हैं. इनके साथ साध्वी प्राची और कई संत भी धर्मसभा में पहुंचे हैं

14:05 March 19

हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा पहुंची रायपुर के रावणभाठा मैदान

रायपुर ब्रेकिंग: हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा पहुंची रावणभाठा मैदान. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे संत. अखिल भारतीय संत समिति, सकल सनातन हिन्दू समाज और विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित की थी संत पदयात्रा. कुछ देर बाद शुरू होगी महा धर्मसभा. हिन्दूओं को जागरूक करने और देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने निकली गई संत पदयात्रा

13:45 March 19

धमतरी के टिकरापारा में मिला अर्धविकसित भ्रूण

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी के टिकरापारा में मिला अर्धविकसित भ्रूण.सड़क किनारे पड़ा मिला भ्रूण. कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर, भ्रूण को लिया कब्जे में.5 माह का बताया जा रहा है भ्रूण.अवैध संबंध के चलते फेके जाने की आशंका.कोतवाली पुलिस जांच में जुटी.

13:28 March 19

धमतरी में पीट पीटकर युवक की हत्या मामले में सरपंच सहित 11 गिरफ्तार

धमतरी ब्रेकिंग: सरसोपुरी हत्याकांड में सरपंच सहित 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी. डंडे से पीट पीटकर खिलेश्वर यादव की ली थी जान. भाजपा समर्थित सरपंच रिंकू सेन की हुई गिरफ्तारी. धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत किया गया गिरफ्तार. पैरावट में आग लगाने के नाम पर युवक को बेदम पीटा गया था..

13:28 March 19

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर

कांकेर ब्रेकिंग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर. ग्राम करप में आयोजित पटेल समाज के सामाजिक सम्मेलन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल. मुख्यमंत्री ने 143 करोड़ 92 लाख रुपये के 95 विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण. जिला चिकित्सालय कांकेर के MRI मशीन का बटन दबाकर किया लोकार्पण. मुख्यमंत्री के साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी व अन्य मौजूद.

10:21 March 19

कांकेर में कुंए में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कांकेर ब्रेकिंग: दुधावा इलाके के भिमाडीही ईमलीपारा में एक तेंदुआ गिरा कुंए में, पत्थरों के बीच अभी भी जिंदा फंसा है तेंदुआ, हर संभव बचाने के प्रयास में वन अमला कर रहा रेस्क्यू ऑपरेशन. वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू सहित पूरा अमला मौके पर तैनात

09:04 March 19

आज से दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज

कवर्धा: आज से दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज. बॉलीवुड व छत्तीसगढ़ी कलाकार दिखाएंगे संगीत का जलवा. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी. भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना को लेकर तैयारी हुई पूरी. हर साल होली के 13 दिन बाद तेरस और चौदस को जिला प्रशासन की तरफ से भोरमदेव महोत्सव का होता है आयोजन.

06:19 March 19

BREAKING NEWS

कांकेर ब्रेकिंग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज एक दिवसीय कांकेर दौरा. ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार(पटेल) समाज के महासम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. 143 करोड़ 92 लाख रुपये के 95 विभिन्न कार्यो का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन. जिला चिकित्सालय कांकेर में MRI मशीन का भी करेंगे लोकार्पण. कार्यक्रम के बाद ग्राम बाबुदबेना में पहुंच पूर्व सांसद सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में भी होंगे शामिल.

Last Updated : Mar 19, 2023, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.