ETV Bharat / state

Chhattisgarh breaking news: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क मार्ग को किया बाधित - chhattisgarh today big news

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 11:07 PM IST

23:06 March 06

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क मार्ग को किया बाधित

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क मार्ग को बाधित किया है. किरंदुल से दंतेवाड़ा वाला मार्ग बाधित किया है. नक्सलियों ने यहां बैनर भी छोड़े हैं. जिसमें हवाई हमले का विरोध किया है. बैनर में इले और पोटाम हूंगी को अमर शहीद बताया. गंगालूर एरिया कमेटी ने यह बैनर लगाया है. बाद में पुलिस ने बैनर पोस्टर निकालकर आवागमन बहाल किया है.

15:20 March 06

धमतरी पुलिस ने मोबाइल मालिकों को वापस किये लाखों के मोबाइल

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी पुलिस ने मोबाइल मालिकों को वापस किये गुम हुए मोबाइल. मिशन मोबाइल तलाश अभियान के तहत धमतरी पुलिस ने ढूंढ निकाला मोबाइल. 150 मोबाइल मालिकों को किया मोबाइल सुपुर्द. मोबाइल का कीमत 19 लाख 53 हजार 400 रुपये बताया जा रहा. मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे में आई खुशी, पुलिस का किया धन्यवाद. होली से पहले गुम हुए मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिले.

13:00 March 06

7 नई तहसील, 98 नए पदों का सृजन

धान के उठाव और कस्टम मिलिंग के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान. पीडीएस डीलर मार्जिन योजना के लिए 221 करोड़ का प्रावधान. चना प्रदाय योजना की राशि बढ़ाकर 361 करोड़ का प्रावधान.

निवेश प्रोत्साहन योजना के लिए 26 करोड़ का प्रावधान. नवाचार आयोग का गठन किया गया है. 7 नई तहसील बनाई जाएगी, 98 नए पदों के सृजन का प्रावधान

12:46 March 06

Chhattisgarh budget 2023 कोटवारों, ग्राम पटेल, रसोइयों, स्कूल स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ा

ग्राम कोटवारों को 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपए. ग्राम पटेलों की मानदेय राशि बढ़ाकर 3000 रुपए, रसोइयों को 1500 को बढ़ाकर 1800 रुपए प्रतिमाह, स्कूलों के स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 2600 रुपए प्रतिमाह

11:03 March 06

BREAKING NEWS

रायपुर ब्रेकिंग: विधानसभा बजट सत्र शुरू.प्रश्नकाल के बाद 12:30 होगा बजट पेश. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री करेंगे बजट पेश

23:06 March 06

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क मार्ग को किया बाधित

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क मार्ग को बाधित किया है. किरंदुल से दंतेवाड़ा वाला मार्ग बाधित किया है. नक्सलियों ने यहां बैनर भी छोड़े हैं. जिसमें हवाई हमले का विरोध किया है. बैनर में इले और पोटाम हूंगी को अमर शहीद बताया. गंगालूर एरिया कमेटी ने यह बैनर लगाया है. बाद में पुलिस ने बैनर पोस्टर निकालकर आवागमन बहाल किया है.

15:20 March 06

धमतरी पुलिस ने मोबाइल मालिकों को वापस किये लाखों के मोबाइल

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी पुलिस ने मोबाइल मालिकों को वापस किये गुम हुए मोबाइल. मिशन मोबाइल तलाश अभियान के तहत धमतरी पुलिस ने ढूंढ निकाला मोबाइल. 150 मोबाइल मालिकों को किया मोबाइल सुपुर्द. मोबाइल का कीमत 19 लाख 53 हजार 400 रुपये बताया जा रहा. मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे में आई खुशी, पुलिस का किया धन्यवाद. होली से पहले गुम हुए मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिले.

13:00 March 06

7 नई तहसील, 98 नए पदों का सृजन

धान के उठाव और कस्टम मिलिंग के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान. पीडीएस डीलर मार्जिन योजना के लिए 221 करोड़ का प्रावधान. चना प्रदाय योजना की राशि बढ़ाकर 361 करोड़ का प्रावधान.

निवेश प्रोत्साहन योजना के लिए 26 करोड़ का प्रावधान. नवाचार आयोग का गठन किया गया है. 7 नई तहसील बनाई जाएगी, 98 नए पदों के सृजन का प्रावधान

12:46 March 06

Chhattisgarh budget 2023 कोटवारों, ग्राम पटेल, रसोइयों, स्कूल स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ा

ग्राम कोटवारों को 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपए. ग्राम पटेलों की मानदेय राशि बढ़ाकर 3000 रुपए, रसोइयों को 1500 को बढ़ाकर 1800 रुपए प्रतिमाह, स्कूलों के स्वच्छताकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 2600 रुपए प्रतिमाह

11:03 March 06

BREAKING NEWS

रायपुर ब्रेकिंग: विधानसभा बजट सत्र शुरू.प्रश्नकाल के बाद 12:30 होगा बजट पेश. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री करेंगे बजट पेश

Last Updated : Mar 6, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.