ETV Bharat / state

Breaking News: गरियाबंद में रविशंकर हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:15 PM IST

18:12 November 02

गरियाबंद में रविशंकर हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार

गरियाबंद में हुए रविशंकर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मैनपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि ससुर और पड़ोसी ही हत्यारे निकले. उन्होंने बार बार विवाद से तंग आकर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

18:05 November 02

बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ा हादसा

बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. सीपत प्लांट के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हुआ है. हादसे में एनटीपीसी के कर्मचारी की मौत की भी खबर है. स्टोरेज टैंक के टेस्टिंग के दौरान हादसा हुआ. मामला सीपत थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट का है.

17:59 November 02

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन

रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार को निधन हो गया. रमेश नैयर के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. 83 वर्षीय रमेश नैयर कई अखबारों में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बीते 1 सप्ताह से उनका स्वास्थ ठीक नहीं था.

16:00 November 02

बालोद में शक्कर कारखाना के सामने गिरा मोर्टार, मौके पर पहुंची पुलिस

बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना के सामने एक मोर्टार गिरा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है. सुरक्षाबलों ने की मोर्टार के जिंदा होने की पुष्टि किया है. शक्कर कारखाने तक कैसे और किसने मोर्टार लाया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. अचानक हुए इस घटना से कारखाने के सैंकड़ों कर्मचारी और क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

12:15 November 02

कांकेर शहर में घुसा अजगर, वन विभाग ने पकड़ा

कांकेर: भालू और तेंदुआ के बाद अब शहर में अजगर घुसने लगा है. वन विभाग ने दो जगह पर रेस्क्यू कंकालिन पारा आरईएस ऑफिस के बाजू और सिंगारभाठ के दन्तेश्वरी पेट्रोल पंप के सामने अजगर पकड़ा है. जंगल में ले जाकर छोड़ा गया. शहरवासियो में दहशत माहौल है.

11:15 November 02

जीपीएम प्रशासन ने तीन व्यापारियों के ठिकाने पर मारी छापेमारी, 220 क्विटंल अवैध धान जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अवैध रूप से धान के भंडारण के मामले में प्रशासन ने छापेमारी की. तीन गोदामों से प्रशासन ने 220 क्विटंल अवैध धान जब्त किया. पेंड्रा और गौरेला में तीन व्यापारियों के ठिकाने पर प्रशासन ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.

07:09 November 02

chhattisgarh breaking news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन' इन्वेस्ट कर्नाटक-2022' के उद्वाटन सत्र को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित को आर्कषित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित होने वले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे. इनमें कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और विक्रम किर्लोस्कर जैसे उधोगपति शामिल हैं.

18:12 November 02

गरियाबंद में रविशंकर हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार

गरियाबंद में हुए रविशंकर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मैनपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि ससुर और पड़ोसी ही हत्यारे निकले. उन्होंने बार बार विवाद से तंग आकर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

18:05 November 02

बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ा हादसा

बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. सीपत प्लांट के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हुआ है. हादसे में एनटीपीसी के कर्मचारी की मौत की भी खबर है. स्टोरेज टैंक के टेस्टिंग के दौरान हादसा हुआ. मामला सीपत थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट का है.

17:59 November 02

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन

रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार को निधन हो गया. रमेश नैयर के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. 83 वर्षीय रमेश नैयर कई अखबारों में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बीते 1 सप्ताह से उनका स्वास्थ ठीक नहीं था.

16:00 November 02

बालोद में शक्कर कारखाना के सामने गिरा मोर्टार, मौके पर पहुंची पुलिस

बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना के सामने एक मोर्टार गिरा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है. सुरक्षाबलों ने की मोर्टार के जिंदा होने की पुष्टि किया है. शक्कर कारखाने तक कैसे और किसने मोर्टार लाया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. अचानक हुए इस घटना से कारखाने के सैंकड़ों कर्मचारी और क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

12:15 November 02

कांकेर शहर में घुसा अजगर, वन विभाग ने पकड़ा

कांकेर: भालू और तेंदुआ के बाद अब शहर में अजगर घुसने लगा है. वन विभाग ने दो जगह पर रेस्क्यू कंकालिन पारा आरईएस ऑफिस के बाजू और सिंगारभाठ के दन्तेश्वरी पेट्रोल पंप के सामने अजगर पकड़ा है. जंगल में ले जाकर छोड़ा गया. शहरवासियो में दहशत माहौल है.

11:15 November 02

जीपीएम प्रशासन ने तीन व्यापारियों के ठिकाने पर मारी छापेमारी, 220 क्विटंल अवैध धान जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अवैध रूप से धान के भंडारण के मामले में प्रशासन ने छापेमारी की. तीन गोदामों से प्रशासन ने 220 क्विटंल अवैध धान जब्त किया. पेंड्रा और गौरेला में तीन व्यापारियों के ठिकाने पर प्रशासन ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.

07:09 November 02

chhattisgarh breaking news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन' इन्वेस्ट कर्नाटक-2022' के उद्वाटन सत्र को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित को आर्कषित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित होने वले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे. इनमें कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और विक्रम किर्लोस्कर जैसे उधोगपति शामिल हैं.

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.