कोरबा जिले में 1145 सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश को कलेक्टर ने किया निरस्त, रविवार के दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए थे पदोन्नति आदेश, 15 साल बाद के लंबे इंतजार के बाद सहायक शिक्षकों को मिली थी पदोन्नति, बिना काउंसलिंग एक-एक शिक्षक के पृथक पृथक आदेश किए गए थे जारी, जिसे लेकर शिक्षक संघों में था असंतोष.
Breaking News: कोरबा: 1145 सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश निरस्त - hhattisgarh BIG NEWS
19:50 October 19
कोरबा: 1145 सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश निरस्त
15:03 October 19
नए कांग्रेस अध्यक्ष केवल गांधी परिवार का मुखौटा बनकर न रह जाएं: धरमलाल कौशिक
बिलासपुर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान दिया है. कौशिक ने कहा कि "नए अध्यक्ष केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं. गांधी परिवार का मुखौटा बनने से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा. आगे देखना होगा पार्टी में किसका जोर चलता है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है.
14:57 October 19
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: तश्करी रोकने गए राजस्व अमले के साथ मारपीट
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में अवैध तरीके से लकड़ी कटाई और तश्करी रोकने गए राजस्व अमले के साथ मारपीट का मामाला सामने आया है. नायाब तहसीलदार अश्वनी कजुर, पटवारी भानुप्रताप साय और कोटवार दुर्गेश भैना के साथ तस्करों ने मारपीट की है. गौरेला पुलिस ने मामले में 5 आरोपियो के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला गौरेला के सारबहरा इलाके की है. गौरेला पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
13:25 October 19
कवर्धा : बेरोजगार युवक ने की पिता की डंडे से मारकर हत्या
कवर्धा : बेरोजगार युवक ने पिता की डंडे से मारकर हत्या की. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मृतक का नाम मंगल सिंह और आरोपी का नाम चारु सिंह बैगा है. पिता ने रोजगार करने कहा तो आक्रोशित बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला किया. चिल्फी थाना के संभूपिपर गांव की यह घटना है.
13:02 October 19
बिलासपुर में केन्दा घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार यात्री घायल
बिलासपुर/ रतनपुर: इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही राजधानी बस केन्दा घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बस में 25 यात्री सवार थे, जिसमें 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई है. मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही राजधानी बस क्रमांक UP 72 AT 7356 जब केन्दा घाट के पास पहुंची ही थी की अचानक अनियंत्रित होकर घाट में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस घटना की सूचना बेलगहना पुलिस सहित रतनपुर थाना की डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद बेलगहना चौकी पुलिस और 112 के आरक्षक शरद कुमार, चालक नरोत्तम मरकाम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को इलाज के लिए भेजा. बाकी यात्री दूसरी बस से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया.
09:08 October 19
रायपुर में बदमाशों ने मुंशी को बनाया शिकार, लाखों रुपये ले उड़े
रायपुर: राजधानी रायपुर में फिर लूट की घटना सामने आई है. ओडिशा से लेवर पेमेंट करने रायपुर पहुंचा मुंशी को शिकार बनाया गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर मुंशी से लूटे. मुंशी से 1.70 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. धरसींवा थाना क्षेत्र का मामला है.
06:23 October 19
chhattisgarh breaking news
नई दिल्ली/रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार यानी आज मतगणना होगी. इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
19:50 October 19
कोरबा: 1145 सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश निरस्त
कोरबा जिले में 1145 सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश को कलेक्टर ने किया निरस्त, रविवार के दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए थे पदोन्नति आदेश, 15 साल बाद के लंबे इंतजार के बाद सहायक शिक्षकों को मिली थी पदोन्नति, बिना काउंसलिंग एक-एक शिक्षक के पृथक पृथक आदेश किए गए थे जारी, जिसे लेकर शिक्षक संघों में था असंतोष.
15:03 October 19
नए कांग्रेस अध्यक्ष केवल गांधी परिवार का मुखौटा बनकर न रह जाएं: धरमलाल कौशिक
बिलासपुर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान दिया है. कौशिक ने कहा कि "नए अध्यक्ष केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं. गांधी परिवार का मुखौटा बनने से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा. आगे देखना होगा पार्टी में किसका जोर चलता है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है.
14:57 October 19
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: तश्करी रोकने गए राजस्व अमले के साथ मारपीट
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में अवैध तरीके से लकड़ी कटाई और तश्करी रोकने गए राजस्व अमले के साथ मारपीट का मामाला सामने आया है. नायाब तहसीलदार अश्वनी कजुर, पटवारी भानुप्रताप साय और कोटवार दुर्गेश भैना के साथ तस्करों ने मारपीट की है. गौरेला पुलिस ने मामले में 5 आरोपियो के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला गौरेला के सारबहरा इलाके की है. गौरेला पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
13:25 October 19
कवर्धा : बेरोजगार युवक ने की पिता की डंडे से मारकर हत्या
कवर्धा : बेरोजगार युवक ने पिता की डंडे से मारकर हत्या की. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मृतक का नाम मंगल सिंह और आरोपी का नाम चारु सिंह बैगा है. पिता ने रोजगार करने कहा तो आक्रोशित बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला किया. चिल्फी थाना के संभूपिपर गांव की यह घटना है.
13:02 October 19
बिलासपुर में केन्दा घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार यात्री घायल
बिलासपुर/ रतनपुर: इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही राजधानी बस केन्दा घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बस में 25 यात्री सवार थे, जिसमें 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई है. मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही राजधानी बस क्रमांक UP 72 AT 7356 जब केन्दा घाट के पास पहुंची ही थी की अचानक अनियंत्रित होकर घाट में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस घटना की सूचना बेलगहना पुलिस सहित रतनपुर थाना की डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद बेलगहना चौकी पुलिस और 112 के आरक्षक शरद कुमार, चालक नरोत्तम मरकाम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को इलाज के लिए भेजा. बाकी यात्री दूसरी बस से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया.
09:08 October 19
रायपुर में बदमाशों ने मुंशी को बनाया शिकार, लाखों रुपये ले उड़े
रायपुर: राजधानी रायपुर में फिर लूट की घटना सामने आई है. ओडिशा से लेवर पेमेंट करने रायपुर पहुंचा मुंशी को शिकार बनाया गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर मुंशी से लूटे. मुंशी से 1.70 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. धरसींवा थाना क्षेत्र का मामला है.
06:23 October 19
chhattisgarh breaking news
नई दिल्ली/रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार यानी आज मतगणना होगी. इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.