ETV Bharat / state

Breaking News: गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 94 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों के तबादले

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 9:16 PM IST

21:15 October 27

गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 94 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों के तबादले

गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 94 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किया गये हैं. 6 सा.ऊ.नी., 17 प्रधान आरक्षक तथा 68 आरक्षकों का फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले ने तबादले के आदेश जारी किये हैं.

18:55 October 27

धमतरी में हाई टेंशन बिजली टावर में मानसिक रोगी युवक चढ़ा

धमतरी ब्रेकिंग: हाई टेंशन बिजली टावर में एक मानसिक रोगी युवक चढ़ गया. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पुलिस और विद्युत टीम ने नीचे उतारा और एंबुलेंस से कुरुद अस्पताल भिजवाया. बिरेझर चौकी के ग्राम सिवनीकला का रहने वाला बताया जा रहा है. सिर्री के टावर में युवक चढ़ गया था.

17:34 October 27

राज्योत्सव और आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने बघेल पहुंचे साइंस कालेज ग्राउंड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे साइंस कालेज ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने राज्योत्सव और आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

17:18 October 27

बिलासपुर में अंधे कत्ल का खुलासा, भाई ने ही ली थी जान

बिलासपुर ब्रेकिंग: बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल के आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. शराब पिलाने से मना करने पर भाई ने ही पत्थर से कुचलकर अपने भाई की जान ले ली थी. बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी गांव का मामला है.

15:08 October 27

राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को छुट्टी की घोषणा

रायपुर ब्रेकिंग: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश में 1 नवम्बर को छुट्टी घोषित की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. 1 नवंबर मंगलवार को सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में छुट्टी रहेगी.

09:22 October 27

रायगढ़ में क्रिकेट सट्टा ने फिर से एक युवक की ली जान

रायगढ़: क्रिकेट सट्टा ने फिर से एक युवक की जान ली. 34 वर्षीय मयंक मित्तल मिट्ठू मुड़ा के पास गोदाम में पिछले दिनों हुए भारत पाकिस्तान T20 मैच में लाखों के हार जाने से फांसी लगा ली. मैच में लाखों रुपए हारने के बाद सट्टा खाई वालों के द्वारा रुपए के लिए दबाव बनाया जा रहा था. सूत्रों की मानें तो रायगढ़ जिले में 15 बड़े खाईवाल और लगभग 25 छोटे खाईवाल हैं जो पिछले कई वर्षों से क्रिकेट सट्टा लगातार चला रहे हैं. दूसरी फांसी की घटना होटल संचालक केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है. पुलिस दोनों ही घटना की जानकारी मिलने के बाद जांट में जुट गई है.

06:25 October 27

chhattisgarh breaking news

हरियाणा: गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दो दिवसीय दौरे (amit shah faridabad visit) पर फरीदाबाद पहुंच रहे हैं. आज 11 बजे यहां वो फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित हुडा ग्राउंड में जन उत्थान रैली को संबोधित करेंगे. वहीं 28 अक्टूबर को गृहमंत्री देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और गृहमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

21:15 October 27

गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 94 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों के तबादले

गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 94 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किया गये हैं. 6 सा.ऊ.नी., 17 प्रधान आरक्षक तथा 68 आरक्षकों का फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले ने तबादले के आदेश जारी किये हैं.

18:55 October 27

धमतरी में हाई टेंशन बिजली टावर में मानसिक रोगी युवक चढ़ा

धमतरी ब्रेकिंग: हाई टेंशन बिजली टावर में एक मानसिक रोगी युवक चढ़ गया. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पुलिस और विद्युत टीम ने नीचे उतारा और एंबुलेंस से कुरुद अस्पताल भिजवाया. बिरेझर चौकी के ग्राम सिवनीकला का रहने वाला बताया जा रहा है. सिर्री के टावर में युवक चढ़ गया था.

17:34 October 27

राज्योत्सव और आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने बघेल पहुंचे साइंस कालेज ग्राउंड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे साइंस कालेज ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने राज्योत्सव और आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

17:18 October 27

बिलासपुर में अंधे कत्ल का खुलासा, भाई ने ही ली थी जान

बिलासपुर ब्रेकिंग: बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल के आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. शराब पिलाने से मना करने पर भाई ने ही पत्थर से कुचलकर अपने भाई की जान ले ली थी. बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी गांव का मामला है.

15:08 October 27

राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को छुट्टी की घोषणा

रायपुर ब्रेकिंग: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश में 1 नवम्बर को छुट्टी घोषित की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. 1 नवंबर मंगलवार को सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में छुट्टी रहेगी.

09:22 October 27

रायगढ़ में क्रिकेट सट्टा ने फिर से एक युवक की ली जान

रायगढ़: क्रिकेट सट्टा ने फिर से एक युवक की जान ली. 34 वर्षीय मयंक मित्तल मिट्ठू मुड़ा के पास गोदाम में पिछले दिनों हुए भारत पाकिस्तान T20 मैच में लाखों के हार जाने से फांसी लगा ली. मैच में लाखों रुपए हारने के बाद सट्टा खाई वालों के द्वारा रुपए के लिए दबाव बनाया जा रहा था. सूत्रों की मानें तो रायगढ़ जिले में 15 बड़े खाईवाल और लगभग 25 छोटे खाईवाल हैं जो पिछले कई वर्षों से क्रिकेट सट्टा लगातार चला रहे हैं. दूसरी फांसी की घटना होटल संचालक केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है. पुलिस दोनों ही घटना की जानकारी मिलने के बाद जांट में जुट गई है.

06:25 October 27

chhattisgarh breaking news

हरियाणा: गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दो दिवसीय दौरे (amit shah faridabad visit) पर फरीदाबाद पहुंच रहे हैं. आज 11 बजे यहां वो फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित हुडा ग्राउंड में जन उत्थान रैली को संबोधित करेंगे. वहीं 28 अक्टूबर को गृहमंत्री देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और गृहमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

Last Updated : Oct 27, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.