रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया है. 10वीं की परीक्षा 2 मार्च और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी. आपको बता दें कि इस बार परीक्षाएं एक महीने के अंदर ही समाप्त होंगी.सुबह सवा 9 बजे से सवा 12 बजे तक परीक्षार्थी पेपर देंगे.
10वीं की परीक्षा की समय सारिणी : वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरु होंगी. पहला पेपर हिंदी का होगा.6 मार्च को दूसरा पेपर अंग्रेजी, 9 मार्च को गणित, 12 मार्च को विज्ञान विषय के पेपर होंगे. 13 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं होंगी.जिसमें ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर का पेपर होगा.
15 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत,मराठी, उर्दू,पंजाबी,मलयालम,सिंधी,बंगाली,गुजराती,तेलगू,तमिल,मलयालम,कन्नड,उड़िया के पेपर होंगे.21 मार्च को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूक एवं बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर होगा. 2 मार्च से शुरु होकर 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को खत्म होगी.
12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल : 12वीं की परीक्षा शुक्रवार 1 मार्च से शुरु होंगी. पहला पेपर हिंदी का होगा.इसके बाद 4 मार्च को दूसरा पेपर अंग्रेजी, फिर 7 मार्च को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग एवं पेंटिंग, आहार एवं पोषण का पेपर, 9 मार्च को संस्कृत, 11 मार्च को भूगोल, भौतिक शास्त्र, 13 मार्च को समाज शास्त्र, 14 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र,फसल उत्पादन, फिजियोलॉजी एवं फर्स्ट एड, 16 मार्च को मनोविज्ञान, 19 मार्च को गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत,चित्रकला, नृत्य कला,स्टेनोटायपिंग, कृषि, गृह विज्ञान, वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व के पेपर होंगे.
वहीं 21 मार्च को जीव विज्ञान, अर्थ शास्त्र, पशुपालन,दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास,विज्ञान के तत्व, 22 मार्च को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर 23 मार्च को मराठी, उर्दू,पंजाबी,सिंधी,बंगाली,गुजराती,तेलगू,तमिल, मलयालम,कन्नड़, उड़िया भाषा के पेपर होंगे.