रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट 10 मई को घोषित किए जाएंगे. दोपहर एक बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रिजल्ट जारी करेगा. एक साथ 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान होगा.
ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब दोनों क्लास के नतीजों का ऐलान एक साथ होगा. इस साल 10वीं में 3,88,022 विद्याथियों ने परीक्षा दी है, वहीं 12वीं की परीक्षा 2,62,100 विद्यार्थियों ने भाग लिया है.
चुनाव की वजह से हुई देरी
चुनाव की वजह से परिणामों को घोषित करने में देरी हुई है. दो चरणों में मूल्याकंन किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर शुरू कर दिए हैं, जिससे विद्याथियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधा माशिमं में बैठे जानकारों से बात कर सकें. यह कदम बच्चों को डिप्रेशन से बचने के लिए भी किया गया है.