रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (bharatiya janata party chhattisgarh) अभी से चुनावी मोड में आ गई है. रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thakre Parisar, Raipur) में मैराथन बैठकों का दौर चला. इस दौरान कोर ग्रुप और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश (shivprakashNational joint General Secretary organization), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (state bjp president vishnu deo sai) , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader Of Opposition Dharamlal Kaushik), प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक में वर्चुअली प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी शामिल हुईं. बैठक में पार्टी के पिछले तीन महीने के कामों को लेकर समीक्षा और आगामी रणनीति बैठक बनाई गई.
'भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलन में मिली अच्छी प्रतिक्रिया'
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश बीजेपी के आंदोलन को लेकर जानकारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश को दी गई. मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि बीजेपी का प्रदर्शन पांच दिन चला, जिसे लेकर बीजेपी के पक्ष में जनता की प्रतिक्रिया अच्छी आई है. कार्यकर्ताओं ने लगभग पौने तीन लाख लोगों से व्यक्तिगत संपर्क किया. पार्टी के आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को प्वाइंट टू प्वाइंट रिपोर्ट दी गई है. उन्होंने बताया कि कार्य समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया जाया जाएगा.
बीजेपी का मिशन 2023: दो दिनों के दिल्ली दौरे पर पूर्व CM रमन सिंह, आलाकमान से होगी चर्चा
'कांग्रेस ने अपनी असफलता स्वीकार कर ली है'
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में चर्चा के बाद इसका निष्कर्ष आएगा. आगामी कार्य योजना क्या है ?. इसके बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी जाएगी. कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ 12 से 17 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. उसकी समीक्षा की गई. कौशिक ने बताया कि भूपेश सरकार की असफलता गिनाने के लिए हम लोगों के बीच में गए. कांग्रेसियों ने इसे प्रोपेगेंडा साबित करने का प्रयास किया. कुल मिलाकर कांग्रेस ने ढाई वर्ष में अपनी असफलता को स्वीकार कर लिया है.