ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें

बीजापुर के पामेड़ इलाके (palmed area) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. जशपुर दिव्यांग रेप (Jashpur Divyang Rape) केस में कलेक्टर पर गाज गिरी है. जबकि बलरामपुर (Balrampur) में पंडो जनजाति के सदस्यों की मौत केस में बलरामपुर के कलेक्टर की छुट्टी हो गई है. दोनों का तबादला कर दिया गया है. जशपुर रेप केस (Jashpur rape case) में बीजेपी ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक नजर छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरों पर.

chhattisgarh big news
छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 11:00 PM IST

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग

बीजापुर (bijapur) के धर्मारम कैंप (Dharmaram Camp) में नक्सलियों ने फायरिंग की है. पामेड़ के नजदीक यह गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबल माकूल जवाब दे रहे हैं. Click here

दिव्यांग रेप केस और पंडो जनजाति मौत में बड़ी कार्रवाई, जशपुर और बलरामपुर कलेक्टर की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में महादेव कावड़े को मंत्रालय से अटैच कर दिया गया है. जबकि बलरामपुर के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की छुट्टी हो गई है. Click here

जशपुर दिव्यांग रेप कांड में घिरी सरकार, बीजेपी ने इसे बताया शर्मनाक

जशपुर दिव्यांग रेप केस (Jashpur Divyang Rape Case) में जशपुर से रायपुर तक सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने कहा है कि दिव्यांग बच्चों के साथ इस तरह का घिनौना अपराध हो रहा है. सरकार के लिए चुल्लू भर पानी भी कम है. कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले के आरोपी अधिकारियों को सजा जरूर मिलेगी. Click here

बृजमोहन का कांग्रेस पर तंज, राज्य में बच्चियां असुक्षित, कानून व्यवस्था अव्यवस्थित

रायपुर के शंकर नगर (Shankar Nagar of Raipur) स्थित दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (South MLA Brijmohan Agarwal)के निवास पर प्रेस वार्ता (Press conference) बुलाई गई. वार्ता के दौरान विधायक ने नक्सलवाद कानून व्यवस्था (Naxalism law and order) जैसे तमाम मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा (Targeted the government). Click here

ट्रांसफर के बाद पूर्व SP अभिषेक मीणा की कांग्रेस ने की EOW से शिकायत

कोरबा कांग्रेस कमेटी ने पूर्व एसपी अभिषेक मीणा (Former SP Abhishek Meena) के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW ) को शिकायत भेजी है. इसके लगभग 3 महीने बाद 27 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति मीडिया को उपलब्ध की गई है. Click here

NCRB Report: बिहार और झारखंड से अपराध में छत्तीसगढ़ आगे !

एनसीआरबी (NCRB Report 2020) ने हाल ही में 2020 की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के, जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में 1,212 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है. प्रति लाख आबादी के लिहाज से देखा जाए तो इसका औसत 8.3 फीसद बताया गया है. Click here

आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला

आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. अब रायपुर के नए आबकारी उपायुक्त अनिमेष होंगे. यह आदेश लागू कर दिया गया है.Click here

Social Media पर महिला अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी की तलाश जारी

कोरबा में एक महिला अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी (Hate Comment On Social Media) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि यह पोस्ट तत्काल डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. Click here

Influenza Virus के म्यूटेशन से होता है स्वाइन फ्लू, ऐसे रखें सावधानी

छत्तीसगढ़ में डेंगू और स्वाइन फ्लू का खतरा (Dengue and swine flu threat) मंडरा रहा है. अब तक प्रदेश में 470 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. जिसमे रायपुर में 400 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. Click here

निलंबित एडीजी जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर रोक, जज ने कहा 'सरकार के करीबी हैं तो एक दिन भुगतना होगा'

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने चार हफ्ते तक राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets) के मामले में जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. Click here

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग

बीजापुर (bijapur) के धर्मारम कैंप (Dharmaram Camp) में नक्सलियों ने फायरिंग की है. पामेड़ के नजदीक यह गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबल माकूल जवाब दे रहे हैं. Click here

दिव्यांग रेप केस और पंडो जनजाति मौत में बड़ी कार्रवाई, जशपुर और बलरामपुर कलेक्टर की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में महादेव कावड़े को मंत्रालय से अटैच कर दिया गया है. जबकि बलरामपुर के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की छुट्टी हो गई है. Click here

जशपुर दिव्यांग रेप कांड में घिरी सरकार, बीजेपी ने इसे बताया शर्मनाक

जशपुर दिव्यांग रेप केस (Jashpur Divyang Rape Case) में जशपुर से रायपुर तक सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने कहा है कि दिव्यांग बच्चों के साथ इस तरह का घिनौना अपराध हो रहा है. सरकार के लिए चुल्लू भर पानी भी कम है. कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले के आरोपी अधिकारियों को सजा जरूर मिलेगी. Click here

बृजमोहन का कांग्रेस पर तंज, राज्य में बच्चियां असुक्षित, कानून व्यवस्था अव्यवस्थित

रायपुर के शंकर नगर (Shankar Nagar of Raipur) स्थित दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (South MLA Brijmohan Agarwal)के निवास पर प्रेस वार्ता (Press conference) बुलाई गई. वार्ता के दौरान विधायक ने नक्सलवाद कानून व्यवस्था (Naxalism law and order) जैसे तमाम मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा (Targeted the government). Click here

ट्रांसफर के बाद पूर्व SP अभिषेक मीणा की कांग्रेस ने की EOW से शिकायत

कोरबा कांग्रेस कमेटी ने पूर्व एसपी अभिषेक मीणा (Former SP Abhishek Meena) के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW ) को शिकायत भेजी है. इसके लगभग 3 महीने बाद 27 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति मीडिया को उपलब्ध की गई है. Click here

NCRB Report: बिहार और झारखंड से अपराध में छत्तीसगढ़ आगे !

एनसीआरबी (NCRB Report 2020) ने हाल ही में 2020 की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के, जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में 1,212 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है. प्रति लाख आबादी के लिहाज से देखा जाए तो इसका औसत 8.3 फीसद बताया गया है. Click here

आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला

आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. अब रायपुर के नए आबकारी उपायुक्त अनिमेष होंगे. यह आदेश लागू कर दिया गया है.Click here

Social Media पर महिला अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी की तलाश जारी

कोरबा में एक महिला अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी (Hate Comment On Social Media) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि यह पोस्ट तत्काल डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. Click here

Influenza Virus के म्यूटेशन से होता है स्वाइन फ्लू, ऐसे रखें सावधानी

छत्तीसगढ़ में डेंगू और स्वाइन फ्लू का खतरा (Dengue and swine flu threat) मंडरा रहा है. अब तक प्रदेश में 470 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. जिसमे रायपुर में 400 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. Click here

निलंबित एडीजी जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर रोक, जज ने कहा 'सरकार के करीबी हैं तो एक दिन भुगतना होगा'

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने चार हफ्ते तक राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets) के मामले में जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. Click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.