ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) ने कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. बिलासपुर के श्री बजरंग पंचायती मंदिर की स्थापना सौ साल से भी पहले हुई थी. यहां विराजमान बजरंगबली की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस इलाके के लोगों के लिए बजरंगबली ही आज भी वकील भी हैं और जज भी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के पास सिर्फ 'थूक और फूंक' के लिए ही समय बच गया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां...

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:54 PM IST

MLA शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्काषित करने का प्रस्ताव पास, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) को शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) ने कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निष्कासन के प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस मामले की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष वेणुगोपाल (National President Venugopal) और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (State in-charge PL Punia) को निष्कासन प्रस्ताव भेजा है. Click Here

CM भूपेश बघेल ने रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम लागू करने को दी सैद्धांतिक सहमति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री से रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (Revamped Distribution Sector Scheme) को राज्य में लागू करने के संबध में विस्तार से चर्चा की. Click Here

यहां खुद बजरंगबली लड़ते हैं केस और सुनाते हैं फैसला ऑन द स्पॉट

बिलासपुर के श्री बजरंग पंचायती मंदिर की स्थापना सौ साल से भी पहले हुई थी. यहां विराजमान बजरंगबली की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस इलाके के लोगों के लिए बजरंगबली ही आज भी वकील भी हैं और जज भी. यहां के लोग किसी भी विवाद के लिए थाना या कोर्ट-कचहरी न जाकर बजरंगबली के दरबार में ही हाजिरी लगाते हैं. तो आइये जानते उस मंदिर के इतिहास को. Click Here

डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन से गई आंखों की रोशनी, अब महिलाओं के जीवन में उजाला करेगी दिव्यांग सानिया

दोनों आंखों से दिव्यांग बिलासपुर की सानिया रिजवी ने पीएससी की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन के कारण उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई. तभी से उसकी जिंदगी में अंधेरा तो जरूर हुआ, लेकिन उसने हिम्मत टूटने नहीं दी और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई. आज वह महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी बन गई है. Click Here

धर्मांतरण पर बोले आयोग अध्यक्ष, संविधान में मिला है हर धर्म को मानने का अधिकार

बालोद में धर्मांतरण (Dharmantaran) का मुद्दा इन दिनों काफी गर्म है. वहीं, इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अनूसूचित जनजाती आयोग (Anusuchit janjati aayog) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, हम सभी को अपने अनुसार धर्म को मानने की आजादी है. Click Here

मुख्यमंत्री के पास 'थूक और फूंक' के लिए ही बचा है समय : धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के पास सिर्फ 'थूक और फूंक' के लिए ही समय बच गया है. इसके अलावा वह कुछ और सोचते भी नहीं हैं. प्रदेश में जनता की समस्याओं (Public Problem) के लिए सीएम (CM) के पास समय नहीं है. Click Here

इनकम टैक्स का अधिकारी बताया, फिर ज्वेलरी शॉप से ले उड़ा सोना

धमतरी में बुधवार की रात ज्वेलर्स दुकान से दो लाख की ज्वेलरी की ठगी हो गई. बालक चौक स्थित पूनम ज्वेलर्स ( Poonam Jewelers ) में एक व्यक्ति इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर दुकान मालिक पर अपना धौंस जमाया. पुलिस ने जांच शूरू कर दिया है. Click Here

छत्तीसगढ़ नें धर्मांतरण के मुद्दे पर क्यों बरपा है हंगामा?

छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा (Issue Of Conversion) लगातार छाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर आए दिन पक्ष-विपक्ष (Pros and Cons) आमने-सामने है. वहीं धार्मिक संगठन (Religious Organization) भी इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप (Counter Charges)लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस मुद्दे को 'राजनीतिक पार्टियां' (Political Parties') अपने 'राजनीतिक फायदे' के लिए इस्तेमाल में ला रही हैं. Click Here

बस्तर के लोक अध्येता हरिहर वैष्णव नहीं रहे

सबसे बड़े लोक अध्येता हरिहर वैष्णव (folk scholar Harihara Vaishnav) जी का निधन हो गया है. वे 66 वर्ष के थे. कोंडागांव (छत्तीसगढ़) निवासी हरिहर वैष्णव मूलतः कथाकार और कवि रहे हैं. Click Here

रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पत्नी की गला घोंटकर हत्या

रायगढ़ में कांग्रेस नेता मदन मित्तल (Congress leader Madan Mittal) और उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले घर में लूट की और उसके बाद बड़ी ही निर्ममता से उनकी हत्या कर दी. पुलिस (raigarh police) मौके पर तफ्तीश कर रही है. Click Here

MLA शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्काषित करने का प्रस्ताव पास, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) को शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) ने कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निष्कासन के प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस मामले की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष वेणुगोपाल (National President Venugopal) और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (State in-charge PL Punia) को निष्कासन प्रस्ताव भेजा है. Click Here

CM भूपेश बघेल ने रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम लागू करने को दी सैद्धांतिक सहमति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री से रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (Revamped Distribution Sector Scheme) को राज्य में लागू करने के संबध में विस्तार से चर्चा की. Click Here

यहां खुद बजरंगबली लड़ते हैं केस और सुनाते हैं फैसला ऑन द स्पॉट

बिलासपुर के श्री बजरंग पंचायती मंदिर की स्थापना सौ साल से भी पहले हुई थी. यहां विराजमान बजरंगबली की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस इलाके के लोगों के लिए बजरंगबली ही आज भी वकील भी हैं और जज भी. यहां के लोग किसी भी विवाद के लिए थाना या कोर्ट-कचहरी न जाकर बजरंगबली के दरबार में ही हाजिरी लगाते हैं. तो आइये जानते उस मंदिर के इतिहास को. Click Here

डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन से गई आंखों की रोशनी, अब महिलाओं के जीवन में उजाला करेगी दिव्यांग सानिया

दोनों आंखों से दिव्यांग बिलासपुर की सानिया रिजवी ने पीएससी की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन के कारण उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई. तभी से उसकी जिंदगी में अंधेरा तो जरूर हुआ, लेकिन उसने हिम्मत टूटने नहीं दी और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई. आज वह महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी बन गई है. Click Here

धर्मांतरण पर बोले आयोग अध्यक्ष, संविधान में मिला है हर धर्म को मानने का अधिकार

बालोद में धर्मांतरण (Dharmantaran) का मुद्दा इन दिनों काफी गर्म है. वहीं, इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अनूसूचित जनजाती आयोग (Anusuchit janjati aayog) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, हम सभी को अपने अनुसार धर्म को मानने की आजादी है. Click Here

मुख्यमंत्री के पास 'थूक और फूंक' के लिए ही बचा है समय : धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के पास सिर्फ 'थूक और फूंक' के लिए ही समय बच गया है. इसके अलावा वह कुछ और सोचते भी नहीं हैं. प्रदेश में जनता की समस्याओं (Public Problem) के लिए सीएम (CM) के पास समय नहीं है. Click Here

इनकम टैक्स का अधिकारी बताया, फिर ज्वेलरी शॉप से ले उड़ा सोना

धमतरी में बुधवार की रात ज्वेलर्स दुकान से दो लाख की ज्वेलरी की ठगी हो गई. बालक चौक स्थित पूनम ज्वेलर्स ( Poonam Jewelers ) में एक व्यक्ति इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर दुकान मालिक पर अपना धौंस जमाया. पुलिस ने जांच शूरू कर दिया है. Click Here

छत्तीसगढ़ नें धर्मांतरण के मुद्दे पर क्यों बरपा है हंगामा?

छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा (Issue Of Conversion) लगातार छाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर आए दिन पक्ष-विपक्ष (Pros and Cons) आमने-सामने है. वहीं धार्मिक संगठन (Religious Organization) भी इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप (Counter Charges)लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस मुद्दे को 'राजनीतिक पार्टियां' (Political Parties') अपने 'राजनीतिक फायदे' के लिए इस्तेमाल में ला रही हैं. Click Here

बस्तर के लोक अध्येता हरिहर वैष्णव नहीं रहे

सबसे बड़े लोक अध्येता हरिहर वैष्णव (folk scholar Harihara Vaishnav) जी का निधन हो गया है. वे 66 वर्ष के थे. कोंडागांव (छत्तीसगढ़) निवासी हरिहर वैष्णव मूलतः कथाकार और कवि रहे हैं. Click Here

रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पत्नी की गला घोंटकर हत्या

रायगढ़ में कांग्रेस नेता मदन मित्तल (Congress leader Madan Mittal) और उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले घर में लूट की और उसके बाद बड़ी ही निर्ममता से उनकी हत्या कर दी. पुलिस (raigarh police) मौके पर तफ्तीश कर रही है. Click Here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.