रायपुर: राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर आज विश्व हिंदू संगठन, बजरंग दल ने रायपुर के मरीन ड्राइव से लेकर भगत सिंह चौक तक आक्रोश रैली (BJYM will shut down Chhattisgarh on July 2 ) निकाली. हजारों की संख्या में विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल ने निकाली आक्रोश रैली. आक्रोश रैली के दौरान विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल ने हनुमान चालीसा पढ़कर और आरोपियों का पुतले को फूंककर विरोध जताया. विश्व हिंदू संगठन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी देने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर विश्व हिंदू संगठन ने 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद करने की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बस्तर बंद
देश में मदरसों को बंद करने की मांग: बजरंग दल कार्य संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा, "देश में जिहादी मानसिकताओं के द्वारा दहशत और भय का वातावरण फैलाने की कोशिश की जा रहे हैं, इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा राजस्थान के उदयपुर में हुए घटना को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन किया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आप मजबूर ना करें. हिंदू समाज भगवान राम और भगवान कृष्ण को पूजने वाला समाज है, एक हाथ से हम आशीर्वाद देते हैं तो दूसरे हाथ में तीर कमान और अन्य शास्त्रों को भी धारण करते हैं. हम अगर शस्त्र धारण कर लिया और 100 करोड़ हिंदू सड़क पर उतर कर ऐसे करने लगे तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. हमने केंद्र सरकार से यह मांग भी की है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द इन जिहादियों को फांसी दे. देश में चल रहे मदरसों को बंद किया जाए."