ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना पॉजिटिव, जन्मदिन पर कई नेताओं से की थी मुलाकात - छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ विधासभा के अध्यक्ष चरणदास मंहत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने इसकी जानकारी दी है.

charandas-mahant-found-corona-positive
विधासभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:01 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. इसकी चपेट में मंगलवार को एक और VIP आए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने दी है. इसके अलावा चरणदास महंत ने ट्वीट कर लिखा है कि 'प्रियजनों मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.' उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलट करें और जरूरत पड़ने पर कोविड जांच कराएं. उन्होंने आगे लिखा कि सुरक्षित रहें और समाज को सुरक्षित रखें.

पढ़ें: बिना मास्क के दिखे मंत्री रविंद्र चौबे और विधायक कुलदीप जुनेजा, ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन

13 दिसंबर को था डॉ. चरणदास महंत का जन्मदिन

बीते दो दिन पहले 13 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए खुद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके बंगले में पहुंचे हुए थे. अब चरणदास महंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री, विधायक समेत अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कोरोना की चपेट में आ चुके हैं कई नेता और VIP

कोरोना वायरस से बड़े-बड़े नेता नहीं बच पाए हैं. महंत के पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत कई नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. इसकी चपेट में मंगलवार को एक और VIP आए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने दी है. इसके अलावा चरणदास महंत ने ट्वीट कर लिखा है कि 'प्रियजनों मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.' उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलट करें और जरूरत पड़ने पर कोविड जांच कराएं. उन्होंने आगे लिखा कि सुरक्षित रहें और समाज को सुरक्षित रखें.

पढ़ें: बिना मास्क के दिखे मंत्री रविंद्र चौबे और विधायक कुलदीप जुनेजा, ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन

13 दिसंबर को था डॉ. चरणदास महंत का जन्मदिन

बीते दो दिन पहले 13 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए खुद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके बंगले में पहुंचे हुए थे. अब चरणदास महंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री, विधायक समेत अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कोरोना की चपेट में आ चुके हैं कई नेता और VIP

कोरोना वायरस से बड़े-बड़े नेता नहीं बच पाए हैं. महंत के पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत कई नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.