रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी और JCCJ के विधायकों ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. सदन में रेडी-टू-इट-फूड, पोलवरम बांध और चेकडैम समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा भी किया.
विधायक छन्नी साहू ने उठाया चेकडैम का मुद्दा
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने चेकडैम और स्टॉपडैम निर्माण का मामला उठाया. चेकडैम और स्टॉप डैम में गुणवत्ताहीन काम होने का उन्होंने दावा किया है. छन्नी साहू ने 2 चेक डैम की जांच की मांग रखी है. मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि अगर गुणवत्ताहीन काम होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
राजमन बेंजाम ने आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पुताई का उठाया मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने चित्रकोट विधानसभा के आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पुताई का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि कई भवनों की रंगाई-पुताई नहीं हुई. बजट का दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की. महिला एवं विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पुताई का काम स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है, अगर ऐसी कोई शिकायत है तो जानकारी दें, कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: पूर्व सीएम रमन के सवाल में उलझे गृह मंत्री ताम्रध्वज, नहीं बता पाए मानव तस्करी की परिभाषा
रेडी-टू-ईट-फूड का उठा मामला
कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने रेडी-टू-ईट फूड का मामला सदन में उठाया. रेडी टू ईट में कौन कौन से समूह कार्यरत हैं? कितनी राशि का आबंटन हुआ ? अंतागढ़ में किस कंपनी के फूड में सड़ान या फफूंद मिली है? क्या मोहल्ले के लोगों ने उसकी शिकायत की है? महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जवाब में कहा कि फफूंद की शिकायत सही नहीं पाई गई है. पंचनामा मेरे पास है. पर्यवेक्षक और शिकायतकर्ता दोनों ने जाकर जांच की है.
रेणु जोगी ने उठाया पोलावरम बांध का मुद्दा
जेसीसीजे विधायक रेणु जोगी ने बस्तर के पोलावरम बांध के निर्माण का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी जनजाति और कई गांव प्रभावित होंगे. इसी सदन में पहले संकल्प लाया गया था. क्या केंद्र को पत्र लिखा गया है कि पोलवरम बांध से जनजाति प्रभावित होगी? आंध्रप्रदेश में प्रभावितों को कितना मुआवजा दिया जा रहा है? छत्तीसगढ़ के प्रभावितों को कितना मुआवजा दिया जा रहा है है? इस बांध से बड़ा नुकसान छत्तीसगढ़ का होगा. जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कई इलाके डुबान क्षेत्र में आ रहे हैं. पोलावरम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लगाया गया है. छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों ने भी केस किया हुआ है. पोलावरम बांध का निर्माण आसान नहीं है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता.
बीजेपी विधायकों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लाया काम रोको प्रस्ताव
बीजेपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लाया काम रोको प्रस्ताव. हत्या, लूट, आत्महत्या जैसी घटनाओं और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाए. अपनी मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.