रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम है. इस बार 76.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जो कि 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में थोड़ा कम है. ऐसे में इस बार ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है.
चुनाव आयोग ने दी जानकारी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुई. 90 सीटों पर हुए मतदान में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को ये जानकारी दी गई.आयोग की मानें तो इस बार का मतदान साल 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में थोड़ा कम है. दो चरण के चुनाव का वोटिंग प्रतिशत 76.31 दर्ज किया गया. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बीजापुर में सबसे कम मतदान प्रतिशत 48.37 दर्ज किया गया. इसके अलावा 38 विधानसभा सीटों में 80 फीसद से अधिक मतदान दर्ज किया गया. 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. सभी पोलिंग बूथों से वोटिंग कर्मी सुरक्षित लौट आए हैं. वीवीपैट और ईवीएम को स्ट्रांग रूम के बंद कर दिया गया है.रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों में रायपुर शहर दक्षिण, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण में 60 प्रतिशत से अधिक का मतदान दर्ज किया गया. इस चुनाव में सबसे ध्यान देने वाली बात यर रही कि महिलाओं ने कुल 50 सीटों पर ज्यादा वोटिंग की है.
महिलाओं ने की ज्यादा वोटिंग: छत्तीसगढ़ में हुए दोनों चरणों के चुनाव में महिलाओं ने सबसे ज्यादा वोटिंग की है. करीब 50 विधानसभा सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने वोटिंग की. जिनमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं. इस चुनाव में महिला वोटर्स ने जमकर वोटिंग की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 68 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी 15 सीटों पर सीमट कर रह गई थी. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश में हुए उपचुनावों में भी भारी मतों से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दी है.