रायपुर: यूपी और एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी बुलडोजर चलाने की बात कह रही है. बीजेपी की सरकार बनने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की बात कही है. दरअसल, रविवार को छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अरुण साव के ऊपर बुलडोजर से फूलों की बरसात की गई.
इस दौरान हिंदूवादी सोशल मीडिया संगठन छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी. साथ ही भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के मुख्य द्वार पर बुलडोजर से फूल बरसा कर अरुण साव जी का स्वागत किया.
बघेल सरकार के राज में क्राइम बढ़ा : इस दौरान अरुण साव ने प्रदेश की बघेल सरकार पर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. साथ ही अपराधियों और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई करने की बात कही. अरुण साव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में बुलडोजर वाली सरकार जरूरी है. छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ लगातार सोशल मीडिया में बुलडोजर वाली सरकार की मांग कर रहा है."
प्रदेश के युवा उत्साह से भरे हुए हैं. उनके इस अभिननंदन से अभिभूत हूं. इस प्रेम के लिए सबका आभार. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. माफियाओं का गढ़ बन गया है. आज निरंकुश कानून व्यवस्था के कारण लव-जिहाद और लैंड जिहाद की घटनाएं हो रही है. इस कांग्रेस सरकार के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं. -अरुण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस भू माफियाओं को दे रही संरक्षण: वहीं, छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब से बनी है. तब से जिहादियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इनके कका और भतीजा छत्तीसगढ़ को लूटने में लगे हैं. ये अपराधियों को, भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तुरंत न्याय नहीं मिल रहा है. बिरनपुर मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए थी. हालांकि सरकार ने समझौता कर लिया. ऐसी सरकार से जनता को न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. हमारी उम्मीदें भाजपा पर टिकी हुई है.
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ प्रदेश ने बुलडोजर वाली सरकार की मांग कर रही है. ताकि प्रदेश में बुलडोजर चलाकर अपराधियों पर और अपराध पर लगाम लगाया जा सके. बीजेपी और छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के इस बयान पर अभी कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस मुद्दे पर क्या कहती है.