रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान चला रही है. इस अभियान में हमारे 90 विधानसभा में 90 प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और हमारे NSUI जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण ट्रेनिंग आयोजित की गई थी. जिसमें डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से बताया गया और उनको टास्क दिया गया. विधानसभा में जाकर कैसे काम करना है उसके बारे में जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 'के-डिपॉजिट' पर सियासी भूचाल: क्या यह दिवालियापन का है संकेत, जानिए अर्थशास्त्रियों की राय
तकनीक के सहारे सदस्यता अभियान
मरकाम ने कहा कि डिजिटल और पेपर दोनों के माध्यम से सदस्य बनाए जाएंगे. हर बूथ पर न्यूनतम 500 से 1000 और अधिकतम 15 हजार से 20 हजार वोटर हैं. हमने तो मात्र 50-50 सदस्यों को हर बूथ पर भेजा है. यहां यह लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.
पांच संभाग में चलायेंगे सदस्यता अभियान
उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2022 तय सीमा रखी गई है. मगर हमने फरवरी तक 10 लाख का टारगेट पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उसके अनुसार हम लगातार काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में हम बस्तर सहित प्रदेश के पांचों संभाग में जाकर इस सदस्यता अभियान को गति देंगे और ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा.
आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
मरकाम ने कहा कि 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. हमने प्राथमिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. हमें बूथों को मजबूत करना है. उसमें हम लोग काम कर रहे हैं. हमने बूथ कमेटियां बना ली है. अभी सदस्यता अभियान में हम काम कर रहे हैं ताकि सही लोगों को हम सदस्य बना सकें.
हमारी पार्टी बीजेपी नहीं
मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी ने मिस्ड कॉल से 50 लाख सदस्य बनाए थे, लेकिन उनको चुनाव में 50 लाख वोट भी नहीं मिले. यानी कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने ही भाजपा को वोट नहीं दिया. हम लोग जो डिजिटल माध्यम से सदस्य बना रहे हैं उनका वोटर आईडी लिया जा रहा है. उसके बाद सही व्यक्ति को सदस्य बनाया जाएगा.