ETV Bharat / state

chhattisgarh assembly budget session: कानून व्यवस्था पर सदन में हंगामा, बीजेपी ने दिया स्थगन प्रस्ताव

रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है. इस  दिन विपक्ष ने कई मामलों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की.वहीं सरकार ने भी विपक्ष के सवालों पर पलटवार किया. इस बीच सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. कानून व्यवस्था पर बीजेपी ने स्थगन प्रस्ताव दिया. बीजेपी ने काम रोक कर स्थगन पर चर्चा कराए जाने की मांग की. इस दौरान भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

chhattisgarh assembly budget session
कानून व्यवस्था पर सदन में हंगामा
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:27 PM IST

रायपुर :बस्तर में लगातार बढ़ रही नक्सल घटनाओं को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला. अग्रवाल ने कहा कि ''कांग्रेस के भी 18 लोगों की हत्या हुई है शर्म करो. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए.इसके बाद बीजेपी सदस्यों ने स्थगन पर चर्चा की मांग की.बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री कवासी लखमा से कहा आप भी टारगेट में आ गए हो. इस पर मोहन मरकाम ने कहा भाजपा के शासनकाल में हमारे नेताओं को चुन चुन कर मारा गया भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

स्थगन की मांग पर अड़े रहे बीजेपी विधायक : बाद में जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई है उस दौरान भी बीजेपी विधायक स्थगन कराने की मांग पर अड़े रहे. सदन में सत्ता पक्ष -विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''जहां बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं.जहां पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं ऐसे विषय पर भी इस सदन में चर्चा नहीं होगी?

धर्मांतरण मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा: बस्तर में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की.बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि ''बस्तर धर्मांतरण की आग में लगातार जल रहा है.आदिवासी सभ्यता खतरे में पड़ गया है.राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं.इस मुद्दे को लेकर सदन में बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की.इस बीच विपक्ष के सदस्य गर्भ गृह में उतर कर नारेबाजी करने लगे. असंदी ने स्थगन प्रस्ताव आग्राह्य किया. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई .स्थगन प्रस्ताव पर तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई.

''बस्तर में आदिवासी हिंसा का हो रहे शिकार'': इससे पहले बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि ''बस्तर के आदिवासी लगातार हिंसा का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश में लोकतंत्र लहूतंत्र में बदल गया है अराजक स्थिति बन गई है. आदिवासी वर्ग को धर्मांतरण की आड़ में समाप्त करने की साजिश चल रही है. धर्मांतरण का विरोध करने और रोकने वालों को टारगेट किलिंग की जा रही है.नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर में बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है.इन सारी घटनाओं के पीछे मिशन की भूमिका आ रही है.थानों में घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर के आंकड़े आए सामने

अजय चंद्राकर ने भी बोला हमला : बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भी धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. चंद्राकर ने कहा कि सरकार बस्तर की पूरी डेमोग्राफी बदल रही है बस्तर में अघोषित आपातकाल लग गया है इस सरकार टारगेट किलिंग के आधार पर चुनाव लड़ना चाह रही है.नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है. विरोध करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की धमकी दी जा रही है सरकार की संरक्षण में धर्मांतरण कराया जा रहा है.बस्तर धर्मांतरण का गढ़ बन गया है । सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों पर नाराजगी जताई सदन में सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच काफी हंगामा देखने को मिला.

रायपुर :बस्तर में लगातार बढ़ रही नक्सल घटनाओं को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला. अग्रवाल ने कहा कि ''कांग्रेस के भी 18 लोगों की हत्या हुई है शर्म करो. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए.इसके बाद बीजेपी सदस्यों ने स्थगन पर चर्चा की मांग की.बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री कवासी लखमा से कहा आप भी टारगेट में आ गए हो. इस पर मोहन मरकाम ने कहा भाजपा के शासनकाल में हमारे नेताओं को चुन चुन कर मारा गया भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

स्थगन की मांग पर अड़े रहे बीजेपी विधायक : बाद में जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई है उस दौरान भी बीजेपी विधायक स्थगन कराने की मांग पर अड़े रहे. सदन में सत्ता पक्ष -विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''जहां बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं.जहां पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं ऐसे विषय पर भी इस सदन में चर्चा नहीं होगी?

धर्मांतरण मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा: बस्तर में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की.बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि ''बस्तर धर्मांतरण की आग में लगातार जल रहा है.आदिवासी सभ्यता खतरे में पड़ गया है.राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं.इस मुद्दे को लेकर सदन में बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की.इस बीच विपक्ष के सदस्य गर्भ गृह में उतर कर नारेबाजी करने लगे. असंदी ने स्थगन प्रस्ताव आग्राह्य किया. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई .स्थगन प्रस्ताव पर तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई.

''बस्तर में आदिवासी हिंसा का हो रहे शिकार'': इससे पहले बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि ''बस्तर के आदिवासी लगातार हिंसा का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश में लोकतंत्र लहूतंत्र में बदल गया है अराजक स्थिति बन गई है. आदिवासी वर्ग को धर्मांतरण की आड़ में समाप्त करने की साजिश चल रही है. धर्मांतरण का विरोध करने और रोकने वालों को टारगेट किलिंग की जा रही है.नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर में बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है.इन सारी घटनाओं के पीछे मिशन की भूमिका आ रही है.थानों में घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर के आंकड़े आए सामने

अजय चंद्राकर ने भी बोला हमला : बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भी धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. चंद्राकर ने कहा कि सरकार बस्तर की पूरी डेमोग्राफी बदल रही है बस्तर में अघोषित आपातकाल लग गया है इस सरकार टारगेट किलिंग के आधार पर चुनाव लड़ना चाह रही है.नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है. विरोध करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की धमकी दी जा रही है सरकार की संरक्षण में धर्मांतरण कराया जा रहा है.बस्तर धर्मांतरण का गढ़ बन गया है । सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों पर नाराजगी जताई सदन में सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच काफी हंगामा देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.