रायपुर/ गरियाबंद/बस्तर: छठ पूजा का आज चौथा दिन था. आज उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हुआ. अर्घ्य के बाद व्रती महिलाओं-पुरुषों ने पारण किया. बता दें कि राजधानी में इस पर्व का सबसे बड़ा आयोजन महादेव घाट पर किया गया था.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के राज्यों से लोग सूर्य को अर्घ्य देने के लिए महादेव घाट पहुंचे. हर साल महादेव घाट पर छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की जाती है. इस बार भी यह तैयारियां की गई थी.
3 दिन पहले से ही पूजा के लिए तैयारी शुरू हो जाती है. महिलाएं नहाए-खाए के साथ इस पर्व का शुभारंभ करती हैं. इसके बाद खरना और फिर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उसके दूसरे दिन सुबह-सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत करने वाली महिलाएं और पुरुष व्रत खोलती है. छठ पूजा संतान प्राप्ति के लिए भी किया जाता है.
छठ पूजा की खूब धूम देखने को मिली
वहीं गरियाबंद के राजिम त्रिवेणी संगम पर भी आज छठ पूजा की खूब धूम देखने को मिली. व्रत रखने वाली महिलाएं बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम पहुंची और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.