रायपुर: ऊर्जा विभाग के सचिव की निजी सहायक से PAYTM का KYC अपडेट कराने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
घटना राजधानी रायपुर में मौजूद मंत्रालय भवन की है, जहां सहायक ऊर्जा विभाग के पद पर कार्यरत केएम ललिता को अज्ञात व्यक्ति ने 31 दिसंबर को फोन कर PAYTM का KYC अपडेट करने के लिए कहा और 10 रुपये का पेमेंट करने के लिए बोला.
दूसरी ओर मौजूद कर्मचारी के कहने पर महिला अधिकारी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन पेमेंट नहीं हो पया. इसके बाद महिला कर्मचारी ने जैसे ही पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया और मोबाइल फोन पर आए OTP को पेमेंट के लिए एंटर किया, उनके अकाउंट से खुद ब खुद ट्रांजेक्शन होने लगा और अकाउंट से 80 हजार रुपये डेबिट हो गया.
पढ़ें- 14 वर्षीय नाबालिग से रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि 'राखी थाना में आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है 'आरोपी तक पहुंचने में साइबर टीम की मदद ली जाएगी'.