ETV Bharat / state

रायपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी : यूथ कांग्रेस के निष्कासित नेता ने बेरोजगारों से ठगे 10 लाख

Cheating in the name of getting a job in Raipur : रायपुर में यूथ कांग्रेस से निष्कासित नेता ने बेरोजगार लोगों से पुलिस और पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. बहरहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Cheating in the name of getting a job in Raipur
यूथ कांग्रेस के निष्कासित नेता ने बेरोजगारों से ठगे 10 लाख
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 6:17 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के निष्कासित नेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उनपर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. खुद को सिंचाई मंत्री रुद्र कुमार गुरु का करीबी और कई एसपी-डीएसपी उनके अंडर में होने की बात कहकर नेता ने बेरोजगार युवकों को लाखों का चूना लगाया है. बताया जा रहा है दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा में युवा कांग्रेस से उपाध्यक्ष के पद से आरोपी हुसैन रिजवी उर्फ हसन को छह माह पहले निष्काषित किया गया था. निष्काषित नेता पर कुल पांच बेरोजगार युवकों को ठगने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस और पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी
रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में निष्कासित युवा कांग्रेस नेता के (Case of cheating on expelled youth Congress leader) खिलाफ पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है. ठगी का शिकार हुए धमतरी निवासी अनिल देवांगन ने बताया कि वह आरोपी के संपर्क में 2020 में आए. वह खुद को रुद्र कुमार गुरु का करीबी बताता था और प्रशासन में अच्छी पकड़ होने की बात का दावा करता रहा. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि कहीं नौकरी लगवानी हो तो बताओ, ऊपर बात करके नौकरी लगवा दूंगा. इसके बाद पुलिस और पीडब्ल्यूडी में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर बेरोजगार युवाओं से कुल 9 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली.
रायपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

30 से अधिक युवाओं से ठगी करने की आशंका
शिकायतकर्ता अनिल देवांगन ने बताया कि उनके पहचान के ही करीब पांच लोगों से आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है. उन्होंने आशंका जताई है कि दुर्ग और धमतरी जिले के करीब 30 से अधिक बेरोजगार युवकों से भी ठगी की गई है. उन्होंने लिखित शिकायत में पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ममता जी शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. उनके घर पर टीम भेजी गई थी, लेकिन आरोपी फरार है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

रायपुर : राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के निष्कासित नेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उनपर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. खुद को सिंचाई मंत्री रुद्र कुमार गुरु का करीबी और कई एसपी-डीएसपी उनके अंडर में होने की बात कहकर नेता ने बेरोजगार युवकों को लाखों का चूना लगाया है. बताया जा रहा है दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा में युवा कांग्रेस से उपाध्यक्ष के पद से आरोपी हुसैन रिजवी उर्फ हसन को छह माह पहले निष्काषित किया गया था. निष्काषित नेता पर कुल पांच बेरोजगार युवकों को ठगने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस और पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी
रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में निष्कासित युवा कांग्रेस नेता के (Case of cheating on expelled youth Congress leader) खिलाफ पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है. ठगी का शिकार हुए धमतरी निवासी अनिल देवांगन ने बताया कि वह आरोपी के संपर्क में 2020 में आए. वह खुद को रुद्र कुमार गुरु का करीबी बताता था और प्रशासन में अच्छी पकड़ होने की बात का दावा करता रहा. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि कहीं नौकरी लगवानी हो तो बताओ, ऊपर बात करके नौकरी लगवा दूंगा. इसके बाद पुलिस और पीडब्ल्यूडी में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर बेरोजगार युवाओं से कुल 9 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली.
रायपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

30 से अधिक युवाओं से ठगी करने की आशंका
शिकायतकर्ता अनिल देवांगन ने बताया कि उनके पहचान के ही करीब पांच लोगों से आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है. उन्होंने आशंका जताई है कि दुर्ग और धमतरी जिले के करीब 30 से अधिक बेरोजगार युवकों से भी ठगी की गई है. उन्होंने लिखित शिकायत में पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ममता जी शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. उनके घर पर टीम भेजी गई थी, लेकिन आरोपी फरार है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.