रायपुर: भाजपा नेता प्रकाश बजाज से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. सीडीकांड से चर्चा में आए भाजपा नेता प्रकाश बजाज पर तेलीबांधा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बजाज पर गायत्री नगर में रहने वाली एक महिला ने जमीन के सौदे के नाम पर धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप दर्ज कराया है. इसी महिला ने पहले बजाज पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया था.
महिला ने लगभग सवा महीने पहले बजाज पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके लिए बजाज को जेल भी भेजा गया था. महिला का आरोप है कि बजाज ने उससे भावना नगर स्थित मकान का सौदा 40 लाख रुपए में किया था. इसके एवज में उसने बयाने के तौर पर 10 लाख रुपए का एडवांस भी लिया था, लेकिन आज तक न उसे मकान मिला और न ही पैसे.
पैसे देने के बहाने करता था छेडछाड़
किरण ने बताया कि बजाज उसे पैसे देने के बहाने अपने दफ्तर बुलाया करता था. महिला का आरोप है कि वो उससे छेडछाड़ किया करता था और धमकी भी देता था.