रायपुर: कलेक्टर एस भारतीयदासन के छुट्टी पर जाने के बाद रायपुर नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार को रायपुर कलेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर एस भारतीयदासन अपने पारिवारिक कारणों से चलते 1 सप्ताह की छुट्टी पर हैं. एस भारतीदासन के छुट्टी में जाने के बाद रायपुर नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार को रायपुर कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है. वहीं एस भारतीदासन अगले महीने के पहले सप्ताह छुट्टी से वापस लौटेंगे.
बता दें कि शक्रवार को भी पुलिस विभाग में लॉकडाउन के बीच शहर के तीन थानेदार बदले गए हैं. विजय कुमार यादव रक्षित आरक्षी केन्द्र से प्रभारी जिला विशेष शाखा (उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा के पर्यवेक्षण) में तबादला किया गया है. मंजूलता राठौर को डीडीनगर थाना से महिला थाना, योगिता बाली खापर्डे महिला थाना से डीडीनगर थाना में पदस्थापना दी गई है. यह आदेश एसएसपी आरिफ शेख ने शुक्रवार को जारी किया है.