रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाना के चंगोराभाठा में 2 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, इसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. वहीं हर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
जब तक इलाका सील रहेगा तब तक मोहल्ले के लोग न ही घर से बाहर जा सकते हैं और न ही इस इलाके में कोई बाहर से प्रवेश कर सकता है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है. रविवार को मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 380 के पार हो गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
कंटेंटमेंट जोन से बाहर जाने के लिए बनवाना होगा ई-पास
चंगोराभाठा कंटेंटमेंट जोन घोषित होने के बाद लगभग साढ़े तीन किलोमीटर एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन ने लगभग 10 जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे कोई भी गाड़ी अंदर प्रवेश न कर सके. इस इलाके में रहने वाले लोग ऑनलाइन सामान की खरीदी कर सकते हैं, जिसके लिए एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है. वहीं मेडिकल या इमरजेंसी सेवाओं के लिए किसी को भी बाहर आने-जाने के लिए ई-पास बनवाना जरूरी है, ई-पास बनने के बाद ही लोग कंटेंटमेंट जोन से बाहर आना-जाना कर सकेंगे.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चंगोराभाठा सहित राजधानी के 5 इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही इन इलाकों में सख्ती बरती जा रही है. राजधानी के 5 कंटेंटमेंट जोन में फाफाडीह, रावाणभाठा, चंगोराभाठा, दोंदेखुर्द और देवेंद्र नगर के सेक्टर 5 का एरिया शामिल है. कंटेंटमेंट जोन घोषित होने के बाद इन इलाकों में सैनिटाइज करने के साथ ही आवश्यक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है.