रायपुर: मौसम विभाग ने 19 सितंबर से 21 सितंबर तक 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर संभावना जताई थी. आज बारिश का तीसरा दिन है. मंगलवार को राजधानी रायपुर में रुक रुक कर हल्की और रिमझिम बारिश देखने को मिली. बीते 2 दिनों तक बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार की सुबह हल्के काले बादल छाए रहने के साथ में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. आज भी राजधानी रायपुर में मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. Chhattisgarh Weather News
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: 12वें दिन दिन चांदी के दान की है महता, ऐसे करें पितरों का तर्पण
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई (farewell to southwest monsoon) दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से 20 सितंबर की शाम से शुरू हो गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखा बीकानेर जोधपुर और नलिया है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय उड़ीसा तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जोकि पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. एक द्रोणिका निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से लेकर 19 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 1247.9 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 1093.6 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 861.6 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 1656.2 मिलीमीटर
- बेमेतरा जिले में 664.2 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 2401.5 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 1233.5 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 1561.2 मिली मीटर
- धमतरी जिले में 1170.2 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 903.1 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 1161.4 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 1288.3 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 906.4 मिलीमीटर
- कबीरधाम जिले में 1036.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 1456.4 मिली मीटर
- कोंडागांव जिले में 1208.9 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 1104.3 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 782.7 मिली मीटर
- महासमुंद जिले में 1064.8 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 1171.3 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 1359.9 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 1114.7 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 813.1 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 1141.7 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 1437.8 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 913.7 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 580.2 मिलीमीटर