रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जून से सितम्बर तक 4 माह को बारिश (Rain) के मौसम (Weather) में गिना जाता है. हालांकि इस बार मानसून (Monsoon) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. अक्टूबर की शुरुआत में प्रदेश में आंधी-तूफान (Thunderstorm) के साथ भारी बारिश (Heavy rain) भी हुआ. वहीं, रविवार को राजधानी रायपुर (Raipur)में सुबह से लेकर शाम तक तेज गर्मी की वजह से उमस रही. बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नवरात्र और विजयादशमी के बाद हल्की और गुलाबी ठंड( pink cold) की शुरुआत मानी जाती है.
प्रदेश में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश
मध्यम बारिश की संभावना
इधर, मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जतायी गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
बताया जा रहा है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य बिहार के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है मध्य बिहार में निम्न दाब का केंद्र से अंदरूनी उड़ीसा तक द्रोणिका स्थित है.