ETV Bharat / state

चमन बहार की सफलता पर फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व ने जनता को कहा शुक्रिया

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 9:56 PM IST

चमन बहार फिल्म की अपार सफलता के बाद फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी दर्शकों का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह छोटे शहर की आवाज है, दबनी नहीं चाहिए. आग लग चुकी है, जो बुझनी नहीं चाहिए.

chaman bahar director Apurva Dhar Badgaiyann
डायरेक्टर अपूर्व धर बड़गैय्या

रायपुर : चमन बहार ने छत्तीसगढ़ में धूम मचा दी. इस फिल्म को लगातार लोगों का साथ और प्यार मिल रहा है, जिसके लिए अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी को धन्यवाद किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई "चमन बहार" फिल्म को बेहद सराहा जा रहा है. छोटे से शहर पर बनाई गई ये फिल्म की अपार सफलता के बाद इंटरनेट पर धूम मचा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म ट्रेंडिंग 1 पर है. फिल्म को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पांस पर फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी दर्शकों का धन्यवाद दिया है.

डायरेक्टर अपूर्व ने जनता को कहा शुक्रिया

उन्होंने कहा कि, 'जिस तरह से लोगों का लगातार रिस्पांस मिल रहा है मैं बहुत ही इमोशनल हो गया हूं. इस फिल्म को और आगे बढ़ाना है. छोटे से शहर की यह कहानी है, यह छोटे शहर की आवाज है, दबनी नहीं चाहिए. आग लग चुकी है, जो बुझनी नहीं चाहिए. इस फिल्म की सफलता से मेरी सफलता नहीं है. आप सभी जनता भी इस सफलता के भागीदार हैं. आप सभी छत्तीसगढ़ की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई'.

पढ़ें : EXCLUSIVE: 'चमन बहार में छोटे शहरों की महक है, छत्तीसगढ़ को महसूस करेंगे'

छोटे शहर की कहानी है चमन बहार
अपूर्व छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई है. 12वीं की पढ़ाई के बाद वे हायर एजुकेशन के लिए पुणे चले गए थे. अपूर्व ने बताया कि, 'चमन बहार एक छोटे शहर के रहने वाले लड़के की कहानी है, जिसके छोटे-छोटे सपने हैं और यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो नौकरी छोड़कर पान की दुकान खोलता है, और एक छोटे से शहर की बात इस फिल्म में दिखाई गई है'.

'महसूस करेंगे छत्तीसगढ़ी कनेक्शन'

इस फिल्म की शूटिंग रायपुर के आस-पास जैसे आरंग और मंदिरहसौद क्षेत्र में हुई. छत्तीसगढ़ी के कुछ ऐसे शब्द 'चमन बहार' में इस्तेमाल किए हैं, जिसे सुनते ही छत्तीसगढ़िया फिल्म के साथ कनेक्शन महसूस कर लेगा. फिल्म में छॉलीवुड के फेमस कलाकारों ने काम किया है. अपूर्व जिस तरह की कहानी कहते की आजादी वे चाहते हैं, जीतू ने उनकी पसंद को पूरा किया. 30 से 32 दिन के अंदर शूटिंग पूरी कर ली गई है.

'बहुत सीखने को मिला'

प्रकाश झा के साथ काम करने के सवाल पर अपूर्व ने कहा था कि बहुत सीखने को मिला, विनम्रता सीखने को मिली. बिना हिम्मत हारे, बिना अपने रूट्स को छोड़े काम करें.

रायपुर : चमन बहार ने छत्तीसगढ़ में धूम मचा दी. इस फिल्म को लगातार लोगों का साथ और प्यार मिल रहा है, जिसके लिए अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी को धन्यवाद किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई "चमन बहार" फिल्म को बेहद सराहा जा रहा है. छोटे से शहर पर बनाई गई ये फिल्म की अपार सफलता के बाद इंटरनेट पर धूम मचा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म ट्रेंडिंग 1 पर है. फिल्म को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पांस पर फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी दर्शकों का धन्यवाद दिया है.

डायरेक्टर अपूर्व ने जनता को कहा शुक्रिया

उन्होंने कहा कि, 'जिस तरह से लोगों का लगातार रिस्पांस मिल रहा है मैं बहुत ही इमोशनल हो गया हूं. इस फिल्म को और आगे बढ़ाना है. छोटे से शहर की यह कहानी है, यह छोटे शहर की आवाज है, दबनी नहीं चाहिए. आग लग चुकी है, जो बुझनी नहीं चाहिए. इस फिल्म की सफलता से मेरी सफलता नहीं है. आप सभी जनता भी इस सफलता के भागीदार हैं. आप सभी छत्तीसगढ़ की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई'.

पढ़ें : EXCLUSIVE: 'चमन बहार में छोटे शहरों की महक है, छत्तीसगढ़ को महसूस करेंगे'

छोटे शहर की कहानी है चमन बहार
अपूर्व छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई है. 12वीं की पढ़ाई के बाद वे हायर एजुकेशन के लिए पुणे चले गए थे. अपूर्व ने बताया कि, 'चमन बहार एक छोटे शहर के रहने वाले लड़के की कहानी है, जिसके छोटे-छोटे सपने हैं और यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो नौकरी छोड़कर पान की दुकान खोलता है, और एक छोटे से शहर की बात इस फिल्म में दिखाई गई है'.

'महसूस करेंगे छत्तीसगढ़ी कनेक्शन'

इस फिल्म की शूटिंग रायपुर के आस-पास जैसे आरंग और मंदिरहसौद क्षेत्र में हुई. छत्तीसगढ़ी के कुछ ऐसे शब्द 'चमन बहार' में इस्तेमाल किए हैं, जिसे सुनते ही छत्तीसगढ़िया फिल्म के साथ कनेक्शन महसूस कर लेगा. फिल्म में छॉलीवुड के फेमस कलाकारों ने काम किया है. अपूर्व जिस तरह की कहानी कहते की आजादी वे चाहते हैं, जीतू ने उनकी पसंद को पूरा किया. 30 से 32 दिन के अंदर शूटिंग पूरी कर ली गई है.

'बहुत सीखने को मिला'

प्रकाश झा के साथ काम करने के सवाल पर अपूर्व ने कहा था कि बहुत सीखने को मिला, विनम्रता सीखने को मिली. बिना हिम्मत हारे, बिना अपने रूट्स को छोड़े काम करें.

Last Updated : Jun 21, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.