रायपुर : सीजीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में 3095 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभ्यार्थियों की मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून तक आयोजित होगी. जिसके लिए जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायपुर, दुर्ग जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 19 विभागों में प्रशासनिक अधिकारी के 210 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
यूजीसी नेट की परीक्षा : यूजीसी नेट के प्रथम चरण की परीक्षा 13 जून यानी कि आज आयोजित की गई है.यह परीक्षा 22 जून तक चलेगी. जिसमें पहले चरण की परीक्षा 13 से 17 जून तक दो पाली में आयोजित की गई है.यूजीसी नेट 2023 दूसरे चरण के परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जल्दी जारी किया जाएगा.विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इस परीक्षा प्रवेश पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं.
मेडिकल छात्रों की परीक्षा 20 जून से : पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पीजी की फाइनल ईयर छात्रों की परीक्षा 20 से 23 जून तक आयोजित होगी. जिस वजह से अब सरकारी अस्पताल में पीजी के छात्रों की ड्यूटी बंद कर दी गई है और उन्हें परीक्षा की तैयारी करने के लिए राहत दी गई है. पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज पीजी की 373 सीटें हैं. वहीं नेहरू मेडिकल कॉलेज में 138 छात्रों में से 129 छात्रों ने थीसिस जमा किया है. सभी थीसिस को हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय की ओर से मंजूरी मिल गई है. अब 15 जुलाई तक प्रैक्टिकल की परीक्षा कॉलेज में ही आयोजित कराई जाएगी.पीजी कोर्स में एमडी एमएस का कोर्स कराया जाता है जिसकी अवधि 3 साल की होती है. परीक्षा केंद्र के रूप में बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग, मेडिकल कॉलेज रायगढ़, रायपुर मेडिकल कॉलेज का चयन किया गया है.