रायपुर: CGPSC 2018 के नतीजे घोषित हो गए हैं. टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है. पहले स्थान पर अनीता सोनी ने कब्जा जमाया है. जबकि दूसरे स्थान पर श्रीकांत कोराम रहे हैं और तीसरे स्थान पर महेश्वरी तिवारी हैं. सीजीपीएससी टॉपर अनीता सोनी ने कुल 955 अंकों के साथ पहले पोजिशन पर जगह बनाई है. जबकि श्रीकांत कोराम को दूसरा स्थान मिला है और तीसरे नंबर पर महेश्वरी तिवारी ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट जारी हुई है.
![CGPSC 2018 results declared, 6 girls out of top 10](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5792404_img.jpg)