रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के बयान पर निशाना साधा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल मार्च तक इंतजार करने क्यों कह रही हैं. राज्यपाल आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने के लिए क्या मुहूर्त का इंतजार कर रही हैं. यहां परीक्षाएं हो रही हैं. बच्चों के एडमिशन होने हैं, व्यापम की परीक्षाएं और पुलिस भर्ती होनी है. शिक्षकों की भर्ती होनी है, हस्ताक्षर नहीं होने के कारण सारी भर्तियां रुकी हुई हैं. यह संविधान में प्राप्त अधिकारों का दुरुपयोग है.
सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''मार्च में ऐसा कौन सा मुहूर्त निकलने वाला है, जिसका इंतजार करने की वह बात कर रही हैं. आरक्षण संशोधन बिल दिसंबर में पास हुआ और अब तक रोके बैठे हैं, भारतीय जनता पार्टी भी चुप है. किसके इशारे में यह सब हो रहा है. यह प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय है. यह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर रोका जा रहा है.''
बस्तर में हिंसा फैलाने का काम कर रही भाजपा : सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर भी निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा "भाजपा ने आदिवासियों के हित में कोई फैसला नहीं किया, बल्कि आदिवासियों की जमीन छीनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. यह कानून तक बना रहे थे. हमने उसे पलटा. लगातार आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही थी. बड़े कारपोरेट हाउस को दिया जा रहा था. प्रदेश में पेसा नियम लागू नहीं थे.''
हमारी नीति के कारण नक्सली बैकफुट पर: सीएम बघेल ने कहा कि ''आदिवासियों को फॉरेस्ट एक्ट के तहत आदिवासी पट्टा देना था. वह भी नहीं दिया गया. भाजपा सरकार ने आदिवासियों के खिलाफ ही फैसला लिया. अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. हमारी नीति के कारण नक्सली पीछे चले गए हैं. भारतीय जनता पार्टी बस्तर में हिंसा फैलाने के लिए तरह तरह के काम कर रही है."
अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं रमन सिंह : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप को लेकर डॉ रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा "रमन सिंह कहते थे बेटा गलती करे तो बाप को लटका देना चाहिए, आज वह अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं.''
वहीं भाजपा सांसद खेल महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, ''उन्होंने कभी हरेली और तीजा का त्यौहार नहीं मनाया. कभी आदिवासियों का गमछा नहीं बांधा था और आज मजबूरी में उन्हें सिर पर बांधना पड़ रहा है, गिल्ली डंडा खेल रहे हैं.''
ये भी पढ़ें- आरक्षण संशोधन बिल पर राज्यपाल ने मार्च तक रुकने कहा
पेट्रोल पर टैक्स कम करने के बयान पर जवाब : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के राज्य सरकार के टैक्स कम करने वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "जब चुनाव नजदीक आते हैं तब इस तरह की बातें करते हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट को सेंट्रल एक्साइज में कमी करनी चाहिए और सेस को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए.''
आम आदमी पार्टी के बयान पर भी सीएम भूपेश ने बोला हमला : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना को लेकर आम आदमी पार्टी के बयान पर कहा "आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजीव झा लिस्ट निकाल कर देख लें. जिन्होंने गोबर बेचा है, लाखों रुपए पाए हैं, उनसे मुलाकात कर लें. भेंट मुलाकात में लोग खड़े होकर बता रहे हैं कि गोबर बेचने से उन्हें कितना रुपया मिला है."