रायपुर : तबादला विवाद को लेकर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के ओएसडी राजेश सिंह को हटाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. वे शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर उठे विवाद से चर्चा में थे. उनकी शिकायत खुद कांग्रेस के विधायकों ने ही की थी.
उन पर लगातार विभागीय ट्रांसफर में भ्रष्टाचार, मंत्री और विधायकों की अनुशंसा को दरकिनार करने का आरोप लग रहा था.
इसे लेकर कांग्रेस के ही विधायक बृहस्पति सिंह ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी शिकायत की थी.