रायपुर: स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने सभी विभागीय सचिव और कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के संबंध में एडवाइजरी जारी किया है. उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी विभागों और जिले को आवश्यक कदम उठाने को कहा है.
सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा है कि 'छत्तीसगढ़ में भी इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं.'
स्वास्थ्य विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को वायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी देने को कहा है. सभी संस्थानों को लोगों को हाथ धोने और खांसते-छींकते समय जरूरी सावधानियों जैसे रूमाल, टिशु पेपर, महीन कागज या कपड़ा रखने के बारे में बताने को कहा गया है.
जन-समारोहों को स्थगित रखने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों और कलेक्टर्स से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार बड़ी संख्या में जनसाधारण की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों या जन-समारोहों के स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.