रायपुर : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board of Secondary Education ) ने आवेदन की तिथि का आदेश जारी कर दिया (application date for 10th 12th examination ) है. आदेश के मुताबिक 10वीं 12वीं परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि 25 दिसंबर तक ही है. 25 दिसंबर तक छात्र अपना आवेदन परीक्षा के लिए जमा कर सकते हैं.
![छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का आदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-parikshatithi-av-7204363_13102022124805_1310f_1665645485_796.jpg)
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव विजय गोयल ने इस बारे में जानकारी दी है. इस परीक्षा के लिए स्वाध्यायी छात्र 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर रखी गई है. board exam date in chhattisgarh