रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा आज DElEd के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 71.57 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें से बालिकाओं का प्रतिशत 71.34 फीसदी रहा और बालकों का 71.95 फीसदी रहा. वहीं DElEd के द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2021 में 73.32 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें बालिकाओं का रिजल्ट 75.88 फीसदी रहा तथा बालकों का परसेंटेज 68.37 फीसदी रहा. परीक्षार्थी परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.cg.nic.in पर देख सकते हैं.
CG बोर्ड ने जारी किए डीएलएड के नतीजे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा में कुल 6,276 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 6,276 परीक्षार्थी परीक्षा सम्मिलित हुए. जिसमें से 2,379 बालक और 3,897 बालिकाएं सम्मिलित थी. जिसमें से 6,272 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के कुल संख्या 4,489 है अर्थात 71.95 फीसदी है.
वहीं DElEd द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा में कुल 4,243 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 4,243 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से 1,447 बालक तथा 2,796 बालिकाएं सम्मिलित थी. जिसमें से 4,240 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 3,109 है. 73.3 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.