रायपुर: शहर में आज सुबह से हो रही छापेमारी को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है. उन्होंने छापेमारी को सामान्य प्रक्रिया बताया. उन्होंने विधानसभा में बजट सत्र के बाद ये बात कही.
बृजमोहन ने कहा कि 'छापेमारी एक सामान्य प्रक्रिया है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की जाती है.'
महापौर के घर भी छापा
बता दें कि शहर में आयकर विभाग की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. अब तक आयकर विभाग ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ, कारोबारी मिनाक्षी टुटेजा, डॉ. ए फरिश्ता, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, आबकारी विभाग के ओएसडी एपी त्रिपाठी, सीए अजय सिंधवानी, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर रेड पड़ी है.
गोपनीय रखी गई थी कार्रवाई
इस छापामारी कार्रवाई में इनकम टैक्स समेत विभिन्न एजेंसियों के करीब पांच सौ अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं. यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी. इस कार्रवाई की भनक न तो छत्तीसगढ़ इनकम टैक्स विभाग को लगी और न ही पुलिस को. कार्रवाई में सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ सहित अन्य जवानों की मदद ली गई है.