रायपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को एक लेटर ट्वीट किया है. अमित जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि कुछ दिन पहले पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को 3 वर्षीय डॉक्टर पाठ्यक्रम पूरे देश में लागू करने का सुझाव दिया था. इस सुझाव पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का पत्र मिला है.
बता दें, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के शासनकाल में ग्रामीण इलाकों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 3 वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू किया गया था. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉक्टर रेणु जोगी को पत्र लिखकर अजीत जोगी द्वारा किए गए प्रयास को सराहा है.
रेणु जोगी ने लिखा था खत
पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की धर्मपत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी ने कोरोना काल में डॉक्टरों की कमी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के बदतर हालात को देखते हुए एक बार फिर से प्रदेश में 3 वर्षीय पाठ्यक्रम को शुरू करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा था. उन्होंने यह भी जिक्र किया था कि छत्तीसगढ़ में 2001 में ही 3 वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू किया गया था. सरकार में बदलाव के बाद यह कोर्स को बंद कर दिया गया, लेकिन आज कोरोना के भीषण दौर में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए ये प्रयास मील का पत्थर साबित हो सकता है.
अमित जोगी ने की कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए अलग से अस्पताल की मांग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रेणु जोगी के पत्र के जवाब में लिखा है कि 'मुझे आपका पत्र मिला. डॉक्टर की कमी दूर करने के लिए 3 वर्षीय पाठ्यक्रम कोर्स लागू करने के मामले को दिखा रहा हूं. जल्द ही आपको इस विषय में सूचित करूंगा'.