रायपुर: राजधानी रायपुर में सीसीएल मैच का पहला मुकाबला 18 फरवरी, शनिवार को बेंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला भी 18 फरवरी को 07:00 बजे से चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज के बीच होगा. दूसरे दिन 19 फरवरी, रविवार को पहला मैच केरल स्ट्राइकर्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे से होगा. वहीं दिन का दूसरा मैच 19 फरवरी को 07:00 बजे से पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग्स के बीच खेला जाएगा.
बंगाल टाइगर्स की जिम्मेदारी जीश्शु को मिली है. प्रदीप कर्नाटका बुलडोजर्स को लीड कर रहे हैं. चेन्नई राइनोज के कप्तान आर्या होंगे. मुम्बई हीरोज की बागडोर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को दी गई है. अभिनेता अखिल तेलुगु वार्रियर्स के कप्तान है. कुंचाको बोबन केरला स्ट्रॉइकर्स की कमान संभालेंगे. भोजपुरी दबंग्स की कप्तानी मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता मनोज तिवारी को मिली है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पंजाब दी शेर के कैप्टन है.
बंगाल टाइगर्स और कर्नाटका के बीच मुकाबला: बंगाल टाइगर्स में उदय, इंद्राशीश, मोहन, सुमन, जॉय, जो के साथ ही कई अन्य खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. कर्नाटका बुलडोजर्स में राजीव, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्ना सहित कई खिलाड़ी खेलेंगे. ये सभी ऑल राउंडर है.
सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में रितेश देशमुख, सोनू सूद, मनोज तिवारी, सोहेल खान जैसे दिग्गज 150 से ज्यादा फिल्मी सितारे इस क्रिकेट आयोजन में अपने खेल का जौहर दिखाएंगे. छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के दीवानों के लिए ये शानदार मौका है आपने चहेते कलाकार को क्रिकेट खेलते हुए देखने का.
टूर्नामेंट में ये टीमें खेल रही हैं: 18 फरवरी शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरूआत होगी. टूर्नामेंट में बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग्स, चेन्नई राइनोज, कर्नाटक बुलडोजर्स, केरल स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब दे शेर और तेलुगु वॉरियर्स जैसी टीमें शामिल हैं.