ETV Bharat / state

Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में पहली बार क्रिकेट खेलते नजर आएंगे फिल्मी सितारे, सीसीएल में होगा धमाल ! - सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल 2023 का आयोजन पहली बार रायपुर शहर में किया जा रहा है. जिसमें भोजपुरी दबंग के साथ-साथ देश भर की तमाम फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का मेला लगने वाला है. इस दौरान 100 से भी अधिक एक्टर सीसीएल में एक साथ रायपुर के स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे. यह जानकारी आज रायपुर में सीसीएल 2023 की फ्रेंचाइजी टीम भोजपुरी दबंग के मालिक आनंद बिहारी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

Celebrity Cricket League 2023
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:09 PM IST

रायपुर में पहली बार लगेगा फिल्मी कलाकारों का जमावाड़ा

रायपुर: सीसीएल 2023 की फ्रेंचाइजी टीम भोजपुरी दबंग के मालिक आनंद बिहारी यादव ने बताया कि "टूर्नामेंट के लिए 100 से अधिक फिल्मी सितारे रायपुर पहुंचेंगे. मुख्य आकर्षण सांसद मनोज तिवारी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद, सोहेल खान, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, प्रवेश लाल यादव के साथ बहुत सारे ब्रांड एंबेसडर और एक्ट्रेस भी इस लीग के दौरान नजर आएंगे. हमने रायपुर वासियों से अपील की है कि रायपुरियंस सेलिब्रिटी क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहुंचे. इस लीग के लिए टिकट सोमवार से पेटीएम पर उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें: JP Nadda Bastar visit बस्तर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

आनंद बिहारी यादव ने कहा कि "आपने अब तक फिल्म स्टार को सिनेमा में अभिनय करते और अभिनय के दौरान खेलते देखा होगा. आज रील लाइफ के एक्टरों को आप रियल लाइफ में क्रिकेट खेलते देख सकेंगे. जिसका अनुभव यकीनन आपके लिए भी शानदार होगा. उन्हें सामने क्रिकेट खेलता देख आपको अलग ही एहसास होगा. यह रायपुर शहर के लिए खुशी की बात है कि उनके सामने 100 से भी अधिक फिल्मी एक्टर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, जिन्हें आप पर्दे पर या टीवी पर देखते हैं.


8 टीमें लेंगी हिस्सा : इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी, जिनमें शीर्ष चार टीमों के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से पहले ग्रुप चरण के मुकाबलों में कुल 16 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. अंक तालिका में क्रमशः पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें पहले सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी. विजेता टीम फाइनल में 19 मार्च को हैदराबाद में आमने सामने होगी.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन वर्षों से हो रहा है, लेकिन रायपुर में इस बार यह 18 फरवरी से आयोजित होगा. इस लीग का पहला मुकाबला 18 तारीख को और फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए लोगों की धड़कने बढ़ने लगी है.

रायपुर में पहली बार लगेगा फिल्मी कलाकारों का जमावाड़ा

रायपुर: सीसीएल 2023 की फ्रेंचाइजी टीम भोजपुरी दबंग के मालिक आनंद बिहारी यादव ने बताया कि "टूर्नामेंट के लिए 100 से अधिक फिल्मी सितारे रायपुर पहुंचेंगे. मुख्य आकर्षण सांसद मनोज तिवारी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद, सोहेल खान, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, प्रवेश लाल यादव के साथ बहुत सारे ब्रांड एंबेसडर और एक्ट्रेस भी इस लीग के दौरान नजर आएंगे. हमने रायपुर वासियों से अपील की है कि रायपुरियंस सेलिब्रिटी क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहुंचे. इस लीग के लिए टिकट सोमवार से पेटीएम पर उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें: JP Nadda Bastar visit बस्तर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

आनंद बिहारी यादव ने कहा कि "आपने अब तक फिल्म स्टार को सिनेमा में अभिनय करते और अभिनय के दौरान खेलते देखा होगा. आज रील लाइफ के एक्टरों को आप रियल लाइफ में क्रिकेट खेलते देख सकेंगे. जिसका अनुभव यकीनन आपके लिए भी शानदार होगा. उन्हें सामने क्रिकेट खेलता देख आपको अलग ही एहसास होगा. यह रायपुर शहर के लिए खुशी की बात है कि उनके सामने 100 से भी अधिक फिल्मी एक्टर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, जिन्हें आप पर्दे पर या टीवी पर देखते हैं.


8 टीमें लेंगी हिस्सा : इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी, जिनमें शीर्ष चार टीमों के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से पहले ग्रुप चरण के मुकाबलों में कुल 16 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. अंक तालिका में क्रमशः पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें पहले सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी. विजेता टीम फाइनल में 19 मार्च को हैदराबाद में आमने सामने होगी.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन वर्षों से हो रहा है, लेकिन रायपुर में इस बार यह 18 फरवरी से आयोजित होगा. इस लीग का पहला मुकाबला 18 तारीख को और फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए लोगों की धड़कने बढ़ने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.