ETV Bharat / state

CCL: रायपुर में सलमान की फ्रेंड एलनाज नोरौजी ने ढाया कहर, टीम को चियर करती दिखीं बालिका वधु फेम अविका - एलनाज नोरौजी

CCL 2023 राजधानी रायपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के मैच चल रहे हैं. सीसीएल में कई खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी पसंदीदा टीमों को चियर करने रायपुर पहुंची हैं. शनिवार की शाम चेन्नई राइनोस और मुंबई हीरोज के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई हीरोज को सपोर्ट करने सलमान की फ्रैंड एलनाज नोरौजी भी पहुंची हुई थीं. साथ ही कई खूबसूरत एक्ट्रेस भी अपनी टीमों को चियर करने पहुंचीं थी.

salman friend Elnaaz Norouzi and avika in raipur
एक्ट्रेस अपनी पसंदीदा टीमों को चियर करने रायपुर पहुंची
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 2:00 PM IST

रायपुर: एलनाज नोरौजी ईरानी और जर्मन की अभिनेत्री-मॉडल हैं. एलनाज का जन्म ईरान के तेहरान में हुआ था. 8 साल की उम्र में ही एलनाज जर्मनी चली गई थीं. बचपन से ही एलनाज की दिलचस्पी एक्टिंग और मॉडलिंग में थी. एलनाज ने 14 साल की उम्र बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया. उन्हें बॉलीवुड में एन्ट्री किए ज्यादा समय नहीं हुआ है.

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ किया काम: एलनाज ने शाहरुख खान, अजय देवगन और सलमान समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया है. एलनाज ने बॉलीवुड में डायरेक्टर जयदीप चोपड़ा की फिल्म संगीन से डेब्यू किया है. वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी एलनाज ने जोया ने का किरदार निभाया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एलनाज ने काम किया है.

यह भी पढ़ें: bobby deol in raipur: रायपुर स्टेडियम में दिखा बॉबी देओल का क्रेज, रायपुरियंस ने लगाए बाबा बाबा के नारे

स्टेडियम में दिखीं बालिका वधू: रायपुर में चल रहे सीसीएल 2023 में तेलुगू वॉरियर टीम को चियर करने एक्ट्रेस अविका गौर भी पहुंची हैं. इस दौरान बालिका वधु सीरियल में सादगी भरे किरदारों को निभाने वाली अविका काफी बोल्ड अवतार में दिखीं. अविका गौर ने 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाया था, जिससे वह काफी पॉपुलर हो गईं थीं.

गुंजन सक्सेना की बचपन का रोल निभाने वाली रीवा पहुंची रायपुर: रायपुर के एयरपोर्ट पर चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा भी स्पॉट की गईं. वह पंजाब की टीम को सपोर्ट करने रायपुर आईं हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों में रीवा अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं हैं. उरी में रीवा ने छोटी बच्ची का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. गुंजन सक्सेना में भी रीवा ने गुंजन के बचपन का किरदार बखूबी निभाया था.

रायपुर: एलनाज नोरौजी ईरानी और जर्मन की अभिनेत्री-मॉडल हैं. एलनाज का जन्म ईरान के तेहरान में हुआ था. 8 साल की उम्र में ही एलनाज जर्मनी चली गई थीं. बचपन से ही एलनाज की दिलचस्पी एक्टिंग और मॉडलिंग में थी. एलनाज ने 14 साल की उम्र बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया. उन्हें बॉलीवुड में एन्ट्री किए ज्यादा समय नहीं हुआ है.

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ किया काम: एलनाज ने शाहरुख खान, अजय देवगन और सलमान समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया है. एलनाज ने बॉलीवुड में डायरेक्टर जयदीप चोपड़ा की फिल्म संगीन से डेब्यू किया है. वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी एलनाज ने जोया ने का किरदार निभाया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एलनाज ने काम किया है.

यह भी पढ़ें: bobby deol in raipur: रायपुर स्टेडियम में दिखा बॉबी देओल का क्रेज, रायपुरियंस ने लगाए बाबा बाबा के नारे

स्टेडियम में दिखीं बालिका वधू: रायपुर में चल रहे सीसीएल 2023 में तेलुगू वॉरियर टीम को चियर करने एक्ट्रेस अविका गौर भी पहुंची हैं. इस दौरान बालिका वधु सीरियल में सादगी भरे किरदारों को निभाने वाली अविका काफी बोल्ड अवतार में दिखीं. अविका गौर ने 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाया था, जिससे वह काफी पॉपुलर हो गईं थीं.

गुंजन सक्सेना की बचपन का रोल निभाने वाली रीवा पहुंची रायपुर: रायपुर के एयरपोर्ट पर चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा भी स्पॉट की गईं. वह पंजाब की टीम को सपोर्ट करने रायपुर आईं हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों में रीवा अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं हैं. उरी में रीवा ने छोटी बच्ची का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. गुंजन सक्सेना में भी रीवा ने गुंजन के बचपन का किरदार बखूबी निभाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.