रायपुर: चेन्नई राइनोस (Chennai Rhinos) टीम के कप्तान आर्या (ARYA) हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी विष्णु विशाल (Vishnu Vishal), जीवा (Jiiva), विक्रांथ (Vikranth), शांतनु (Shantanu), पृथ्वी (Prithvi), अशोक सेलवन (Ashok Selvan), कलैयारासन (Kalaiyarasan), मिर्ची शिवा (Mirchi Shiva), भरथ निवास (Bharath Niwas), रामाना (Ramana), सत्या (Satya), दसाराथन (Dasarathan), शरण (Sharan), आधव (Aadhav), बालासरावनन (Balasaravanan) हैं.
कर्नाटक बुलडोजर (Karnataka Bulldozers) टीम के सदस्य: इस टीम के ऑनर अशोक खेनी हैं. टीम के कप्तान प्रदीप हैं. शानवी और सप्थमी गौड़ा (Sapthami Gowda) इस टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं. टीम के अन्य सदस्य राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रथाप, प्रसन्ना, शिवा राजकुमार, गणेश, कृष्णा, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन त्यागी, निरुप भंडारी, नंदा किशोर, सागर गौड़ा शामिल हैं.
Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का शड्यूल
सी-3 केरला स्ट्राइकर्स( C3 Kerala Strikers) टीम के सदस्य: मोहनलाल, राजकुमार, सुप्रिया, शाजी, जैसन इस टीम के कोऑनर हैं. वहीं कुंचकु बोबन (Kunchacko Boban) इस टीम के कप्तान हैं. टीम के अन्य सदस्य आसिफ अली, राजीव पिल्लई, उन्नी मुकुंदन, अर्जुन नंदकुमार, इंद्रजीत सुकुमारन, सिद्दार्थ मेनन, मणिकुट्टन, विजय येसुदास, शफीक रहमान, विवेक गोपन, साइजू कुरुप, विणु मोहन, निखिल के मेनन, प्रजोद कालाभवन, एंटोनी पेपे, जीवन पॉल लाल, संजू सिवारम, सिजू विल्सन और प्रशांत एलेक्जेंडर शामिल हैं.
CCL 2023: राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धूम, फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा
तेलुगु वारियर्स (Telugu Warriors) टीम के सदस्य: सचिन जोशी इस टीम के ऑनर हैं. अखिल अक्किनेनी इस टीम के कप्तान हैं. वहीं वेंकटेश इस टीम के मेंटर हैं. रेजिना कासंद्रा, प्रणिथा सुभाष और अदा शर्मा इस टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं टीम के अन्य सदस्य सचिन जोशी, अश्विन बाबू, धरम, आदर्श, नंद किशोर, निखिल, रघु, सम्राट, तारक रत्न, तरुण, विश्वा, प्रिंस, सुशांथ, खय्यूम, हरिश हैं.