- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रायपुर: राजधानी रायपुर में सीसीएल के दौरान फिल्मी स्टारों की धूम मची हुई है. पहले मुकाबले की बात करें तो, 18 फरवरी को रायपुर में दोपहर 2:30 से पहला मुकाबला बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. सेकंड मैच चेन्नई राइनोस और मुंबई हीरोज के बीच शाम सात बजे से होगा. सभी मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होंगे. रायपुर में कर्नाटका बुलडोजर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैच से पहले बस में फिल्मी धुन का मजा लिया है और अपने आप को रिलेक्स भी किया. उसके बाद मैदान पर सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए.
एक्टर किच्चा सुदीप ने क्या कहा: मैच से पहले एक्टर किच्चा सुदीप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें अपनी बात कही. किच्चा सुदीप ने कहा कि" क्रिकेट खेलना हम लोगों के लिए काफी एक्साइटमेंट भरा है. हमने सीसीएल के सात सफल सीजन खेले हैं. कई कारणों से यह बीच में बंद हो गया था. अब इस प्रतियोगिता में कई टीमें आ रही है. सब लोगों का प्यार सीसीएल को मिल रहा है. सीसीएल के जरिए हम नए दर्शकों को तैयार कर रहे हैं. सीसीएल को सभी लोग नोटिस कर रहे हैं. हम सिनेमा के बाद अगर किसी चीज से लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं तो वह है क्रिकेट."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कर्नाटक बुलडोजर टीम के प्येलर्स के बारे में जानिए: किच्चा सुदीप, प्रदीप (कप्तान), तरुण चंद्रा, चिरंजीवी सर्जा, जय कार्तिक, प्रसन्ना, अभिमन्यु, भास्कर, राहुल, राजीव, धर्म, सौरव, तरुण सुधीर, विश्वास, दर्शन.
बंगाल टाइगर्स की टीम पर एक नजर: जिशु (कप्तान), आनंद, इंद्राशीष, उदय, यूसुफ, रेतीले, सुमन, विवेक, मोहन, देबू, मंटी, नंदी, जेमी, सुशील, रत्नदीप, जॉय, जीतू कमल.
रायपुर में सीसीएल की धूम: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी. इस टूर्नामेंट के मैचों को लेकर दर्शकों मे काफी उत्साह है. अब देखने वाली बात होगी कि सीसीएल के इस सीजन का विजेता कौन बनता है.