रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सीबीएसई ने शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड का रोल नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम जान सकते हैं.
सीबीएसई नतीजों में इस बार भी लड़कियां आगे: सीजी बोर्ड की तरह सीबीएसई बोर्ड में भी एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. सीबीएसई के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम जोन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. यहां पर 99.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. लड़कों का परिणाम 84.67 प्रतिशत रहा, तो वहीं दूसरी ओर लड़कियों ने 90.68 प्रतिशत परिणाम लाकर लड़कों को पीछे छोड़ दिया.
रायपुर में ये रहे टॉप में: राजधानी से अनुष्का सिंह ने 97.4%, पूर्वा शाह 95.4%, आंचल वाधवानी 95.0%, अनिकेत सिंह 94.6%, ललिता 94.2%, बासु बंधु सुखदेवे 94.2%, मीनाक्षी नैयर 93.4%, अथर्व तिवारी 93.0%, तनीषा चौधरी 92.8 प्रतिशत, गिरी गंगवानी 92.4 प्रतिशत, अक्षत कनोडिया 92.2 प्रतिशत, हार्दिक कोहली 91.8%, यशराज सिंह नेहरा 91.4%, जानवी माने 91.2 प्रतिशत, मुदित जैन 91.0%, कृषिका अग्रवाल 90.6%, हर्षित जैन 90.6%, भूमि अग्रवाल 90.6%, ऋषि कृष्ण वाणी 90.2%, भूमि सिंघानिया 90.0 प्रतिशत अंक हासिल किए.
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं. जिसके बाद होम पेज पर CBSE 12th RESULT DIRECT LINK पर क्लिक करें. पेज खुलने के बाद आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर करें. जिसके बाद आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. यहां से आप चाहें तो रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.