रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि दूसरे राज्य आने वाले लोगों को 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन पूरा करना और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देना अनिवार्य है. बावजूद इसके लोग आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लोगों पर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में 20 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
बलौदा बाजार में 1, दुर्ग में 5 , राजनंदगांव में 1 , बिलासपुर में 1 रायगढ़ में 1, जांजगीर चांपा में 2 , गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1 , सरगुजा में 1 , बलरामपुर में 1, कोरिया में 1, कांकेर में 1, बीजापुर में 4 लोग हैं, जिन पर FIR दर्ज की गई है.
पढ़े:-COVID-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 पार, 433 एक्टिव केसेज
वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है, वहीं भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख से भी ज्यादा हो चुका है, जिनमें करीब 5 हजार 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख मरीज ठीक हो चुकें हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश भर में अब तक सबसे ज्यादा 8 हजार से ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
पढ़े:-बलौदाबाजार: जिले में कोरोना के 28 एक्टिव केस, 8 मरीज हुए स्वस्थ
वहीं छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है अब तक छत्तीसगढ़ में 564 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 130 लोग ठीक हो चुके हैं और 433 एक्टिव केस हैं. साथ ही प्रदेश में अब कोरोना वायरस से मौत का भी सिलसिला शुरू हो चुका है राजधानी के लगे बिरगांव नगर निगम में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई, इसके आलावा मंगलवार को बिलासपुर और दुर्ग में भी कोरोना वायरस से 1-1 लोगों की मौत हो चुकी है.