ETV Bharat / state

पुलिस गिरफ्त में आए बलवा, हत्या के प्रयास के आरोपियों को भाजपाइयों ने भगाया, केस दर्ज - रायपुर लेटेस्ट न्यूज

रायपुर में पकड़े गए 2 आरोपियों शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन को भगाए जाने का मामला सामने आया है. हत्या के प्रयास और बलवा के आरोपियों को घेराबंदी करने वाली आमानाका थाना की पुलिस टीम पर हमले का आरोप है. आमानाका थाना पुलिस ने भाजयुमो नेता प्रखर मिश्रा, हैप्पी रंधावा, कंवलजीत, नरेश नामदेव समेत 10 आरोपियों के खिलाफ बलवा, शासकीय सेवकों पर हमला समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया Case of mutiny and murder registered against BJP workers है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Raipur Amanaka police station
रायपुर का आमानाका थाना
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:41 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में पकड़े गए 2 आरोपियों शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन को भगाए जाने का भाजयुमो पर आरोप मढ़ दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 294, 506, 147, 323, 307, 397 के तहत नामजद केस पंजीबद्ध Case of mutiny and murder registered against BJP workers है. 2 जनवरी की रात्रि तकरीबन 9.25 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी महोबा बाजार के पास अपने दोस्तों के साथ मोटर साइकिल में घूमते दिखे हैं. इस सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमराह आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम को रवाना किया गया. महोबाबाजार स्थित अशोका बिरयानी के पास ओवरब्रिज पर आरोपी शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन मोटर साइकिल में जाते दिखे तो उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: अभनपुर में हत्याकांड मामले में तीन साल बाद कोर्ट का फैसला, आरोपी को उम्र कैद की सजा

अन्य दो साथियों ने इकठ्ठा की भीड़: एफआईआर के अनुसार आरोपियों के साथ मौजूद दो अन्य दोस्तों ने अपने दूसरे साथियों को शुभांकर और करण को पुलिस के पकड़े जाने की सूचना दी. इससे आसपास मौजूद उनके दोस्त भीड़ इकट्ठा कर एक राय होकर रोक-टोक और व्यवधान उत्पन्न कर दोनों आरोपियों को भगा दिए. इस तरह लोगों ने पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा डालकर आरोपियों को भगाने में सहयोग किया है.




4 नामजद समेत 10 के खिलाफ अपराध दर्ज : आमानाका थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि आरोपियों को भगाने पर पुलिस ने डीडीनगर निवासी प्रखर मिश्रा, हीरापुर निवासी हैप्पी रंधावा व कंवलजीत तथा महोबा बाजार निवासी नरेश नामदेव समेत 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 186, 225, 353 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस इन आरोपियों गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में पकड़े गए 2 आरोपियों शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन को भगाए जाने का भाजयुमो पर आरोप मढ़ दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 294, 506, 147, 323, 307, 397 के तहत नामजद केस पंजीबद्ध Case of mutiny and murder registered against BJP workers है. 2 जनवरी की रात्रि तकरीबन 9.25 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी महोबा बाजार के पास अपने दोस्तों के साथ मोटर साइकिल में घूमते दिखे हैं. इस सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमराह आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम को रवाना किया गया. महोबाबाजार स्थित अशोका बिरयानी के पास ओवरब्रिज पर आरोपी शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन मोटर साइकिल में जाते दिखे तो उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: अभनपुर में हत्याकांड मामले में तीन साल बाद कोर्ट का फैसला, आरोपी को उम्र कैद की सजा

अन्य दो साथियों ने इकठ्ठा की भीड़: एफआईआर के अनुसार आरोपियों के साथ मौजूद दो अन्य दोस्तों ने अपने दूसरे साथियों को शुभांकर और करण को पुलिस के पकड़े जाने की सूचना दी. इससे आसपास मौजूद उनके दोस्त भीड़ इकट्ठा कर एक राय होकर रोक-टोक और व्यवधान उत्पन्न कर दोनों आरोपियों को भगा दिए. इस तरह लोगों ने पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा डालकर आरोपियों को भगाने में सहयोग किया है.




4 नामजद समेत 10 के खिलाफ अपराध दर्ज : आमानाका थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि आरोपियों को भगाने पर पुलिस ने डीडीनगर निवासी प्रखर मिश्रा, हीरापुर निवासी हैप्पी रंधावा व कंवलजीत तथा महोबा बाजार निवासी नरेश नामदेव समेत 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 186, 225, 353 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस इन आरोपियों गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.