रायपुर: राजधानी रायपुर में पकड़े गए 2 आरोपियों शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन को भगाए जाने का भाजयुमो पर आरोप मढ़ दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 294, 506, 147, 323, 307, 397 के तहत नामजद केस पंजीबद्ध Case of mutiny and murder registered against BJP workers है. 2 जनवरी की रात्रि तकरीबन 9.25 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी महोबा बाजार के पास अपने दोस्तों के साथ मोटर साइकिल में घूमते दिखे हैं. इस सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमराह आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम को रवाना किया गया. महोबाबाजार स्थित अशोका बिरयानी के पास ओवरब्रिज पर आरोपी शुभांकर द्विवेदी और करण ढिल्लन मोटर साइकिल में जाते दिखे तो उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: अभनपुर में हत्याकांड मामले में तीन साल बाद कोर्ट का फैसला, आरोपी को उम्र कैद की सजा
अन्य दो साथियों ने इकठ्ठा की भीड़: एफआईआर के अनुसार आरोपियों के साथ मौजूद दो अन्य दोस्तों ने अपने दूसरे साथियों को शुभांकर और करण को पुलिस के पकड़े जाने की सूचना दी. इससे आसपास मौजूद उनके दोस्त भीड़ इकट्ठा कर एक राय होकर रोक-टोक और व्यवधान उत्पन्न कर दोनों आरोपियों को भगा दिए. इस तरह लोगों ने पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा डालकर आरोपियों को भगाने में सहयोग किया है.
4 नामजद समेत 10 के खिलाफ अपराध दर्ज : आमानाका थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि आरोपियों को भगाने पर पुलिस ने डीडीनगर निवासी प्रखर मिश्रा, हीरापुर निवासी हैप्पी रंधावा व कंवलजीत तथा महोबा बाजार निवासी नरेश नामदेव समेत 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 186, 225, 353 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस इन आरोपियों गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.