रायपुरः ETV भारत के खबर का असर हुआ. राजधानी में पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने कांग्रेस नेता विजय गोलू गवली के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें, कि दो दिन पहले जोगी कांग्रेस नेता निखिल सोनी ने वीडियो वायरल कर विजय गोलू गवली पर 60 हजार रुपये के एवज में 9 लाख रुपये लेने के बाद भी रकम मांगने का आरोप लगाया था.
पढ़ेः-VIRAL VIDEO : सूदखोर ने किया जीना मुहाल, जोगी कांग्रेस के नेता ने लगाई जान बचाने की गुहार
वीडियों में निखिल ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा था कि 'मुझे कोई गोलू गवली से बचा लें, नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा'. वीडियो में निखिल ने कांग्रेस नेता गोलू गवली पर गंभीर आरोप लगाया है.
आरोपी ने दिया धमकी
निखिल सोनी ने वायरल वीडियो में बताया था कि '19 नवंबर 2015 को उसने गोलू गवली से 60 हजार रुपए लिया था. इसके एवज में अभी तक उसे 9 लाख रुपए से ज्यादा की रकम दे चुका है. इसके बावजूद आरोपी अभी भी 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है'. सोनी ने बताया था कि 'रुपए न देने की स्थित में आरोपी विजय गोलू गवली ने उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके साथ ही आरोपी ने रविवार तक उसने पांच लाख रुपए नहीं देने पर बच्चे घर से उठाने की धमकी दी है'.
सोनी ने इसकी शिकायत पुलिस में आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी उसकी तलाश में जुटी गई है.